Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के हंडिया में खिलौने व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में भीषण आग लगी, लाखों रुपये के सामान जले, शार्ट सर्किट बना कारण

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    प्रयागराज के गंगापार स्थित सरायममरेज थाना क्षेत्र के बंदी पट्टी खुर्मशाहपुर बाजार में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक्स और खिलौने की दुकान में आग लग गई। आग से लाखों के सामान जल गए। सूचना पर पुलिस के बाद पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गईं। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रयागराज के हंडिया में इलेक्ट्रानिक्स और खिलौने की दुकान में लगी आग को बुझाते फायरकर्मी व जुटी भीड़। जागरण

    संसू, हंडिया/मंड़वा (प्रयागराज)। प्रयागराज में गंगापार के सराय ममरेज इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक बाजार में इलेक्ट्रानिक्स व खिलौने की दकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की भीषण लपटें अपनी आगोश में लाखों के सामान को ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। काफी हद तक आग बुझा ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बंदी पट्टी खुर्मशाहपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक्स व खिलौने दुकान में आग लग गई। इससे तीन तल की बिल्डिंग में रखें लाखों रुपये के खिलौने व इलेक्ट्रानिक्स के सामान जलने लगे। आग की लपटें देख मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह से ऊपर काम कर रहे एक कर्मचारी को रस्सी के सहारे नीचे उतारा।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां की व्यवस्था संभाली और बैरिकेडिंग करके लोगों को उधर जाने से रोका। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ आधा दर्जन टीम के सदस्य मौके पर आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल अभी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

    सरायममरेज थाना क्षेत्र के चक सारन (बंदी पट्टी बाजार) निवासी सुरेश कुमार बिंद उर्फ लाली की बाजार में इलेक्ट्रानिक्स की बड़ी दुकान है। शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे सुरेश का एक कर्मचारी ऊपर वाले तल पर पहुंचा तो वहां उसे आग की लपटें दिखीं। जब तक वह बाहर निकलता, लपटों ने विकराल रूप ले लिया। चीख-पुकार मचने पर उसे ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से किसी प्रकार नीचे उतार लिया।

    आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई। धुंआ और आग की आसमान छूती लपटें देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विकेट की टीम और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

    comedy show banner
    comedy show banner