Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में दिनदहाड़े लूट की वारदात, फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटे 85 हजार रुपये

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:18 PM (IST)

    वीरभानपुर में मनेथू और कनेहटी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 85700 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 85,700 रुपये की लूट।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, वीरभानपुर। मनेथू व कनेहटी गांव की सीमा स्थित ईंट-भट्ठा के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार दोपहर एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 85,700 रुपये लूट लिया। विरोध करने पर तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस को सूचना मिली तो बहरिया समेत कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीसीपी गंगानगर ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थानांतर्गत बनवारपुर गांव निवासी शशि कुमार मिश्रा एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट है। मंगलवार दोपहर वह थरवई के मनेथू गांव में एक किसान के यहां वसूली करने आया था। यहां से 85,700 रुपये वसूली करके वह बाइक से घर के लिए निकला। अभी वह मनेथू व कनेहटी गांव की सीमा स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचा था कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर शशि को रोक लिया। उसे तमंचा सटा दिया और बैग छीन लिया।

    इस दौरान शशि ने विरोध किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी और तमंचा लहराते हुए भाग निकले। दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र के लोगों में खलबली मच गई। बहरिया, थरवई के साथ ही फूलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई जगह वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, मामला थरवई व बहरिया थाने की सीमा में होने के कारण मुकदमा कहां दर्ज किया जाए, इसे लेकर पेंच फंसा रहा। हालांकि, बहरिया थाना प्रभारी महेश मिश्रा ने मुकदमा दर्ज किया।

    अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि डीसीपी गंगानगर ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित की है। घटनास्थल समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।