Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: मदरसे में चल रहा था नकली नोटों का कारोबार, चार गिरफ्तार

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 04:07 PM (IST)

    प्रयागराज में एक मदरसे में नकली नोट छापे जाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक लाख रुपये के नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। जामिया हबीबिया मस्जिद के आजम मदरसे में तीन महीने से प्रिंटर और स्कैनर से नकली नोट छापे जा रहे थे।

    Hero Image
    मदरसे में छप रहे थे नकली नोट - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुलिस ने मदरसे में छप रही नकली नोट का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख की नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया गया है। बताया गया है कि अतरसुइया स्थित जामिया हबीबिया मस्जिद के आजम मदरसा में नकली नोटों की छपाई चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीन माह से प्रिंटर व स्कैनर से छपाई कर रहे थे। इसके लिए मदरसे में एक कमरा मौलवी ने दिया था। उक्त मामले में मामले में करेली के मोहम्मद अफजल व मोहम्मद शाहिद, अतरसुइया निवासी मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन और ओडिशा के जाहिर खान उर्फ अब्दुल को गिरफ्तार किया गया है।