मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने पति संग किया संगम स्नान, शेखर सुमन ने भी लगाई डुबकी, बोले- अविस्मरणीय अनुभव
महाकुंभ के लिए अभी भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रयागराज के संगम में करोड़ों लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। मंगलवार को ईशा अंबानी उदित नारायण शेखर सुमन अशोक पी. हिंदुजा सहित कई हस्तियां भी कुंभ में पहुंचीं और पवित्र स्नान किया। महाशिवरात्रि पर भी भीड़ ज्यादा हो सकती है। डुबकी लगाने वालों की संख्या 66 करोड़ से पार हो सकती है।

जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ महाकुंभ पहुंचीं। इस दौरान बिजनेस वूमन नताशा पूनावाला भी साथ रहीं। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में संगम में वेदमंत्रों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।
इस आध्यात्मिक माहौल ने सबको अभिभूत कर दिया। प्रसिद्ध गायक उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि कुंभ मेले में आने का अवसर भगवान ने दिया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का दौरा करते हुए त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और प्रार्थना की। pic.twitter.com/UKhijDM1ZX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
वहीं, अभिनेता शेखर सुमन ने भी पवित्र संगम में स्नान किया। कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है।
हिंदुजा परिवार ने किया संगम स्नान
हिंदुजा ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष अशोक पी. हिंदुजा अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे। हिंदुजा परिवार ने संगम स्नान किया। अशोक पी. हिंदुजा ने परमार्थ निकेतन शिविर में श्रद्धालुओं और स्वच्छता दूतों को भोजन परोसा।
अब तक 64 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी
महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के पावन अवसर पर महाकुंभ अपने चरम पर पहुंच चुका है। 144 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग का साक्षी बनने के लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं।
मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में रोज सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगाकर शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। 10 दिनों से लगातार चढ़ रहे आस्था के इस महाज्वार को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाशिवरात्रि में 66 करोड़ पार कर जाएगा आंकड़ा
महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान के सहभागी बन चुके हैं। इसे देखते हुए महाशिवरात्रि पर यह आंकड़ा 66 करोड़ के पार हो जाने की संभावना है। सनातन धर्मावलंबी जितनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं, उतने पूरी दुनिया में आज तक कहीं दूसरी जगह एक साथ एकत्र नहीं देखे गए। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सात बार दो करोड़ के पार जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।