Prayagraj News : रूट कैनाल ट्रीटमेंट की नई तकनीक से दांतों की सुरक्षा, दंत चिकित्सकों ने दी अहम जानकारी
प्रयागराज में पोस्ट एंडोडांटिक पुनर्वास में सरलता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें रूट कैनाल ट्रीटमेंट की नई तकनीक पर चर्चा करने के लिए कई जिलों के 100 से अधिक डाक्टर जुटे। डाक्टरों ने बताया कि जड़ से टूटे दांतों को आरटीसी करके और उन पर कैप लगाकर सुरक्षित रखा जा सकता है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दांतों के रूट कैनाल तो काफी लोग कराते हैं। क्या आपको मालूम है कि रूट कैनाल के लिए अब ऐसी चिकित्सा पद्धतियां विकसित हो गई हैं जिनसे संपूर्ण इलाज करते हुए उन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। आमतौर पर पहले इस तरह के मामलों में दांतों को बचा पाना मुश्किल हो जाता था।
सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन पैलेस में आरसीटी यानी रूट कैनाल ट्रीटमेंट की नई तकनीक पर जुटे कई जिलों के 100 से अधिक डाक्टरों ने विमर्श किया। पोस्ट एंडोडांटिक पुनर्वास में सरलता पर चर्चा की, आवश्यक जानकारी दी। आइडीए के सम्मेलन में नई तकनीक पर सरदार पटेल डेंटल कालेज लखनऊ से आए डा. संजीव कुमार श्रीवास्तव ने आवश्यक जानकारी दी। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा की 'पोस्ट एंडोडांटिक पुनर्वास में सरलता' विषय पर संगोष्ठी दंत चिकित्सकों ने अपने अनुभव बताए।
कार्यक्रम में प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी समेत आसपास के जिलों के दंत चिकित्सक शामिल हुए। डा. संजीव ने डेंटल कौंसिल में शासन स्तर से हो रहे प्रयास, दंत चिकित्सकों को चिकित्सा की तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी। डाक्टरों ने बताया कि जड़ से टूटे दांतों को आरटीसी करके और उन पर कैप लगाकर सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए तमाम विधियां तकनीकी रूप से बताईं। इसी कार्यक्रम में डाक्टर्स डे मनाया गया जिसमें डा. संजीव कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।
आइडीए प्रयागराज के सदस्यों ने एसोसिएशन के गठन के 79 वर्षों की उपलब्धि पर खुशी मनाई। उप्र से बने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव, यूपी डेंटल कौंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. संजीव कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुरारी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष और बीएचयू में दंत संकाय के पूर्व डीन डा. टी पी चतुर्वेदी, प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डा. सुधाकर सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आइडीए के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आशीष खरे, प्रदेश सचिव डा. सचिन प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष डा. प्रदीप अग्रवाल, सम्मेलन सचिव डा. अमित शुक्ला, सेंट्रल कौंसिल सदस्य डा. अजय सिंह, डा. विकास तिवारी सहित प्रयागराज शाखा के सदस्यों को शाखा अध्यक्ष डा. आशीष त्रिपाठी, सचिव डा. आशुतोष सिंह, प्रदेश सचिव डा. सचिन प्रकाश ने सम्मानित किया। इन लोगों का जून में जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ थी।
शाखा के निर्वाचित अध्यक्ष डा. मनीषराज, पूर्व अध्यक्ष डा. संदीप शुक्ला, डा. बसंत सिंह यादव, डा . मनोज मिश्रा, डा. डी के श्रीवास्तव, डा. रविशंकर मौर्य, डा. पीपी उपाध्याय, डा. अमरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।