Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जनवरी से शुरू होगी प्रयागराज से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट, एयर इंडिया ने जारी की उड़ान की टाइमिंग

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया विमान सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा 25 जनवरी से 28 फरवरी के बीच प्रतिदिन संचालित की जाएगी। 25 से ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 जनवरी से एयर इंडिया दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए अब एयर इंडिया विमान सेवा शुरू करने जा रही है। विमानन कंपनी ने अपनी दिल्ली उड़ान की टाइम टेबल जारी कर दी है।

    इकोनामी व प्रीमियम वर्ग की सभी सुविधा वाली इस उड़ान का संचालन 25 जनवरी से 28 फरवरी के बीच प्रतिदिन होगा। 25 से 31 जनवरी तक यह विमान शाम 4.15 बजे उड़ान भरकर शाम 5.25 बजे दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली से यह दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर अपराह्न  3.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक फरवरी से इस विमान की समय सारिणी बदल दी जाएगी। दिल्ली से दोपहर 1.00 बजे उड़कर यह 2.05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट आएगा। यहां से दोपहर 2.45 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.55 बजे दिल्ली पहुंचेगा।

    एयरपोर्ट से सात देशों से आएगी उड़ान, इमीग्रेशन व कस्टम के अधिकारी तैनात

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन व कस्टम विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। इसके लिए दो अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं। महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या को लेकर सात देशों से विमान प्रयागराज आ सकते हैं। एयरपोर्ट पर इसके लिए उपलब्ध समयावधि की सारिणी तैयार हो रही है।

    हालांकि, प्रयागराज जो भी फ्लाइट आएंगी वह समय सारिणीबद्ध नहीं होंगी। इनके लैंडिंग के लिए कुछ घंटे पहले ही संदेश आएगा ताकि एयरपोर्ट पर आवश्यक तैयारी की जा सके। सबसे अधिक चार्टेड विमान आएंगे। अब दूतावास में पैसेंजर का वीजा जारी होते ही उसकी फोटो, फिंगर प्रिंट समेत अन्य जानकारियां एयरपोर्ट के इमीग्रेशन विंग के पास पहुंच जाएंगी।

    इसके बाद जब विमान लैंड होगा तो ई-इमीग्रेशन काउंटर पर उसे अपने पासपोर्ट का बायोडाटा स्कैन कराना होगा। दूतावास से मिली जानकारियां यहां पहले से मौजूद होंगी। जिनका ई-इमीग्रेशन काउंटर पर मिलान कर लिया जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो यात्री महाकुंभ में जा सकेंगे। इसके लिए विभाग का विशेष काउंटर बना दिया गया है।

    इसके साथ ही कस्टम विभाग को भी एक काउंटर एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराया गया है। महाकुंभ क्षेत्र में आ रहे विदेशी यात्री अपने साथ क्या सामान ला रहे हैं और क्या ले जा रहे हैं इसकी जांच भी अब एयरपोर्ट पर होगी। ऐसे यात्री जिनका विमान दिल्ली होकर आएगा और उनके इमीग्रेशन आदि की प्रक्रिया वहां पूरी हो जाएंगी, उन्हें एयरपोर्ट से सीधे महाकुंभ क्षेत्र में भेजा जाएगा। .

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: छह दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का बना कीर्तिमान, 45 करोड़ लोग लगाएंगे पुण्‍य की डुबकी