प्रयागराज में DG Jail बोले- माफिया अतीक के बेटे अली के पास मिली नगदी मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
DG Jail पीएस मीना रविवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने नैनी स्थित केंद्रीय व जिला कारागार का निरीक्षण किया। केंद्रीय जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास मिली नकदी मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरक में बंद बंदियों से मुलाकात कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

संसू, नैनी (प्रयागराज)। DG Jail पीसी मीणा ने रविवार को केंद्रीय कारागार नैनी व जिला कारागार नैनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास मिली नगदी के मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माफिया अतीक अहमद के बेटे की बैरक से मिली नकदी की अभी जांच की जा रही है।
डिप्टी जेलर कांति देवी वह हेड बार्डर संजय द्विवेदी के ऊपर हुई कार्रवाई पर पूछे गए सवाल पर डीजी जेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया वह जांच में दोषी पाए गए थे। इसी के आधार पर उन पर कार्रवाई की गई है।
इस दौरान उन्हें जेल के अंदर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पौधारोपण किया। केंद्रीय कारागार पहुंचने पर पहले गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरक में बंद बंदियों से मुलाकात की। बंदियों से बातचीत करते हुए जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।
डीजी जेल ने हाई सिक्योरिटी सेल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी फुट कंट्रोल रूम को भी देखा। इस दौरान उन्होंने जेल में लगे कैमरों की फुटेज को बड़ा करके साथ ही उससे किये जा रहे निरीक्षण करने के तरीकों को भी जाना। जिला कारागार नैनी का निरीक्षण भी उन्होंने किया। केंद्रीय कारागार नैनी और जिला कारागार नैनी में निरीक्षण के दौरान डीजी जेल करीब ढाई घंटे मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।