Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Somvar 2025 : रोम-रोम शिवमय और चहुंओर हर-हर महादेव, सावन के चौथे सोमवार पर प्रयागराज में उमड़ी आस्था

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    Sawan Somvar 2025 सावन माह के चौथे सोमवार पर प्रयागराज में आस्था और उमंग का संगम दिखा। हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल बेलपत्र पुष्प अर्पित किए। श्रीमनकामेश्वर महादेव ऋणमुक्तेश्वर महादेव शिवकोटि कोटेश्वर महादेव दशाश्वमेध महादेव पंचमुखी महादेव लोकनाथ महादेव कमौरीनाथ महादेव तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय आदि मंदिरों में पूजन-अर्चन को भीड़ जुटी।

    Hero Image
    Sawan Somvar 2025 सावन के चौथे सोमवार पर प्रयागराज के मंदिरों में शिव पूजन को भक्त जुटे। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Sawan Somvar 2025 मन प्रफुल्लित, तन उत्साहित। रोम-रोम शिवभक्ति में रमा। चहुंओर उमंग व उत्साहपूर्ण वातावरण। शिवलिंग निकट पहुंचने से पहले हृदय में उफान मारती उत्सकता। हर-हर महादेव..., बम-बम भोले..., का उद्घोष सुनकर भक्ति का भाव हिलोर मारने लगता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भाव उन सनातन धर्मावलंबियों में था जो सावन के चौथे सोमवार पर श्रीमनकामेश्वर महादेव में दर्शन, पूजन व अभिषेक करने के लिए कतार में लगे थे। भक्ति के सागर में गोता लगाते हुए घंटों कतार में लगे रहे। श्रद्धालु एक-एक पग बढ़ा रहे थे। रिमझिम बारिश से भक्ति का भाव और चटख हो जाता। शिवलिंग के पास पहुंचकर गोदुग्ध, बेलपत्र, पुष्प, धतुरा व भांग अर्पित कर शीश नवाया तो सकल कामना सिद्ध होने की अनुभूति हुई।

    सावन के चौथे सोमवार पर दशमी व एकादशी तिथि, अनुराधा-ज्येष्ठा नक्षत्र, ब्रह्म-ऐंद्र योग लगा। यह संयोग अत्यंत पुण्यकारी था। इससे शिवभक्ति का भाव बढ़ गया। संगम व गंगा के पवित्र जल में भाेर से स्नान आरंभ हो गया।

    Sawan Somvar 2025 प्रयागराज के अलावा चित्रकूट, बांदा, मीरजापुर, प्रतापगढ़, भदोही, रीवा, जौनपुर, कौशांबी सहित विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु व कांवरिया स्नान करके घाट पर पूजन करने के बाद शिवालयों में जलाभिषेक किया। वहीं, कांवर में जल भरकर ''हर-हर, बम-बम..., जय भोले..., हर-हर महादेव...'' का उद्घोष करते हुए कांवरिया काशी विश्वनाथ व बाबा बैजनाथ धाम रवाना हुए।

    Sawan Somvar 2025 प्रयागराज में ऋणमुक्तेश्वर महादेव, शिवकोटि, कोटेश्वर महादेव, दशाश्वमेध महादेव, पंचमुखी महादेव, लोकनाथ महादेव, कमौरीनाथ महादेव, तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय, श्री हाटकेश्वरनाथ महादेव सहित समस्त शिवालयों में बारिश के बावजूद दोपहर बाद तक जलाभिषेक हुआ। शाम को शृंगार करके विधि-विधान से आरती उतारी गई।