Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-मुंबई का हवाई किराया घटा, यात्रियों को राहत, सात शहरों के लिए सुविधा

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 06:02 AM (IST)

    दिल्ली-मुंबई रूट पर हवाई किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिली है। यह सुविधा सात शहरों के लिए उपलब्ध है, जिससे यात्रा करना आसान और किफायती होगा। किराए में कमी से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।

    Hero Image

     

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दीपावली के बाद हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों से प्रयागराज आने-जाने का किराया 16 दिन बाद कम हो गया है। छह अक्टूबर से किराया बढ़ना शुरू हुआ था, जो अब थम गया है। यात्रियों की घटती मांग को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।्र

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से प्रयागराज आने का किराया अब पांच हजार रुपये से भी कम हो गया है, जो अप्रत्याशित कमी है। मुंबई से प्रयागराज आने में नौ हजार रुपये से कम खर्च होंगे। वहीं, प्रयागराज से दिल्ली जाने का किराया अभी 12 हजार रुपये के आसपास है। दीपावली से पहले यह 27 हजार रुपये तक पहुंच गया था।

    मुंबई जाने के लिए सात हजार रुपये लगेंगे। बेंगलुरु से प्रयागराज का किराया लगभग छह हजार रुपये है, जबकि वापसी में नौ हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हैदराबाद से आने का किराया साढ़े सात हजार रुपये और जाने का आठ हजार रुपये हो गया है। भुवनेश्वर से प्रयागराज आने में साढ़े छह हजार रुपये, जबकि वापसी में नौ हजार रुपये लगेंगे।

    रायपुर जाने का किराया साढ़े चार हजार रुपये है। वर्तमान में प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर और बिलासपुर के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। त्योहारों के बाद मांग कम होने से एयरलाइंस ने किराए घटाए हैं।

    यात्रियों का कहना है कि अब सफर आसान और सस्ता हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, आगे भी किराया कुछ समय के लिए स्थिर रह सकते हैं। अगर मांग बढ़ी तो फ्लैक्सी फेयर के कारण किराया फिर बढ़ेगा।