Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर से पहले SSC ला रहा है चार बड़ी भर्तियां, पुरुष व महिला दोनों के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:01 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए जुलाई से सितंबर के बीच चार भर्तियां लेकर आ रहा है। यह भर्तियां कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल स्तर की हैं जिनमें पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। एसएससी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से सितंबर के बीच शुरू करेगा।

    Hero Image
    सितंबर से पहले SSC ला रहा है चार बड़ी भर्तियां

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जुलाई से सितंबर के बीच चार भर्तियां लेकर आएगा। ये भर्तियां कांस्टेबल से लेकर हेड कांस्टेबल स्तर की हैं और इनमें पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके लिए आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ शुरू की जाएगी। एसएससी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से सितंबर के बीच कभी भी जारी कर सकता है।

    इसके अलावा हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल), हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस आपरेटर/टेली-प्रिंटर आपरेटर) और कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष व महिला भर्ती भी इसी अवधि में जारी होगी।

    इससे पहले एसएससी ने जून माह में आठ भर्तियां निकाली हैं। इसमें एमटीएस-हवलदार भर्ती, जेई भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट-13 जैसी बड़ी भर्तियां शामिल हैं। नई भर्तियों को लेकर आयोग ने अपने कैलेंडर में जानकारी साझा की है।