Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

    Updated: Tue, 20 May 2025 05:31 PM (IST)

    किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंदिनी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कौशांबी की मुस्कान सिंह चौहान और उसके साथियों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। कल्याणी नंदिनी का कहना है कि मुस्कान पहले भी उन पर हमला करवा चुकी है और अब मुकदमे वापस लेने का दबाव बना रही है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    महामंडलेश्वर ने थाने में दर्ज करवाया मुकदमा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंदिनी (छोटी चौरसिया) और उनके चेले को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इससे परेशान सदियापुर निवासी कल्याणी नंदिनी ने करेली थाने में भरवारी, कौशांबी निवासी मुस्कान सिंह चौहान व उसके साथियों मुकुंद लाल उर्फ नेहा, आयषा, रेशमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणी नंदिनी का आरोप है कि खुद को महंत गुरू बताने वाली किन्नर मुस्कान अपने साथियों के साथ उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रही है। वह लोग अलग-अलग माध्यम से धमकी दिलवा रहे हैं।

    महामंडलेश्वर का यह भी कहना है कि महाकुंभ मेले के दौरान भी उन पर दो बार हमला किया गया था, जिसका मुकदमा मुट्ठीगंज थाने में दर्ज हुआ था। अब उस मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए लगातार साजिश रची जा रही है। इससे वह काफी भयभीत हैं। अगर किसी तरह की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार मुस्कान होगी।