Prayagraj News: घर के अंदर से आ रही थी दुर्गंध, कमरे जाकर पड़ोसियों ने देखा तो उड़ गए होश; बुलानी पड़ी पुलिस
प्रयागराज के मुट्ठीगंज में एक 48 वर्षीय व्यक्ति अपने कमरे में मृत पाया गया। दुर्गंध आने पर घटना का पता चला। पुलिस को बीमारी से मौत होने का संदेह है। मृतक 13 अप्रैल से लापता था और घर के दूसरी मंजिल पर रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एक अन्य घटना में धूमनगंज में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मालवीय नगर में घर के दूसरी मंजिल स्थित कमरे में शुक्रवार को 48 वर्षीय दीपक सेठ मृत पाया गया। कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने जांच पड़ताल की। मुट्ठीगंज पुलिस को आशंका है कि बीमारी से उसकी मौत हुई है।
घरवालों ने ने बताया कि दीपक 13 अप्रैल को घर से किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। वह दूसरी मंजिल स्थित कमरे में रहता था। शुक्रवार सुबह अचानक कमरे से दुर्गंध उठी तो घरवालों के साथ ही आसपास के लोग परेशान हो गए। कमरे में जाकर देखा गया तो दीपक की लाश पड़ी थी।
कुछ ही देर में मुट्ठीगंज पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। स्वजन ने बताया कि वह कब अपने कमरे में आया, उन्हें नहीं पता। वह अक्सर कई-कई दिन तक घर से गायब रहता था, जिस कारण उन्होंने उसे खोजने की जरूरत नहीं समझी।
इसे भी पढ़ें- VIDEO: प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में भीषण आग, 1 KM दूर से दिखाई दे रहा है धुआं; रखा था महाकुंभ संबंधी सामान
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
थाना प्रभारी सुनील बाजपेई का कहना है कि अभी तक की जांच में यही आशंका है कि बीमारी से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
धूमनगंज में बुजुर्ग ने फंदे से लटककर दी जान
कंहईपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसने किन कारणों से यह कदम उठाया, इस बारे में घरवाले कुछ नहीं बता सके। धूमनगंज पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 85 वर्षीय ज्ञानचंद्र अपने भाई के बेटों के साथ रहते थे।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 7 जिलों के दारोगाओं को दी बड़ी राहत, सेवा में बहाली का निर्देश
घरवालों के मुताबिक प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम वह पार्क में घूमने गए थे। वहां से लौटकर घर आए। परिवार के लोग जब खाना खाने के लिए बुलाने गए तो कमरे में उनका शव फंदे से लटकता मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।