Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: साइबर अपराधी की ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रतियोगी छात्रा ने क‍िया सुसाइड, जांच में जुटी पुलि‍स

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:12 AM (IST)

    प्रयागराज के शिवकुटी क्षेत्र में एक प्रतियोगी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार साइबर अपराधी ने उससे पहले 71 हजार रुपये लिए और फिर 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था जिससे वह परेशान थी। मृतका दिव्यांशी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रतियोगी छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शिवकुटी क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा ने गुरुवार सुबह फंदे से लटककर जान दे दी। घरवालों के मुताबिक साइबर अपराधी उससे 71 हजार लेने के बाद 25 हजार रुपये और मांग रहा था। इससे वह काफी परेशान हो गई थी। संभवत: इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर पहुंची शिवकुटी पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया के रसड़ा खलीलपुर गांव निवासी जयनाथराम की 20 वर्षीय बेटी दिव्यांशी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। एक वर्ष से वह शिवकुटी स्थित गोविंदपुर में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। छह दिन पहले ही वह घर से यहां आई थी। गुरुवार सुबह कमरा बंद कर उसने फंदे से लटककर जान दे दी। काफी देर तक वह नजर नहीं आई तो मकान मालिक ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। उन्होंने खिड़की से कमरे के भीतर देखा।

    अंदर दिव्यांशी की लाश फंदे से लटक रही थी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। दोपहर में स्वजन भी आ गए। दिव्यांशी के चचेरे भाई संजीव कुमार ने बताया कि सुबह उसकी बात अपनी मां से हुई थी। मां को बताया था कि उसके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है। साइबर अपराधी ने पहले उससे 71 हजार रुपये लिए। उसे ब्लैकमेलिंग कर अब 25 हजार रुपये और मांग रहा है। इससे वह काफी परेशान है।

    मां ने समझाते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि बेटी परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि दिव्यांशी ने खुदकुशी कर ली है।