हेलो! आपका संबंध आतंकियों से है... सुनकर रिटायर्ड कर्मी असहज हो गए, इसके बाद पहुंचे प्रयागराज के थाने और बच गई जमा पूंजी
प्रयागराज में रिटायर कर्मचारी से साइबर ठगी की कोशिश की गई। आशंका पर उन्होंने आधार कार्ड नंबर नहीं दिया तो कालर ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस पर पीड़ित ने काल काटने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस साइबर अपराधियों का पता लगा रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने तो लोगों की नाक में दम कर रखा है। न सिर्फ लोगों से ठगी करते हैं, बल्कि उनके साथ ऐसी हरकत भी करते हैं जिससे कमजोर दिल वाले को ऐसा झटका लगता है कि उसकी जान पर बन जाती है। लोगों के समक्ष ऐसा माहौल उत्पन्न कर देते हैं कि उसे सहसा समझने का मौका ही नहीं मिलता और वह उनके जाल में फंस जाता है। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो ऐसे वक्त में अपने दिमाग का उपयोग करके उनके जाल में फंसने से बच भी जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला प्रयागराज में सामने आया है।
मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज
आतंकियों से संंबंध बताकर एक रिटायर कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर ठगी की कोशिश करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना से परेशान पीड़ित मजहर हसन ने मोबाइल नंबर के आधार पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बेली गांव के रहने वाले हैं 83 वषी्रय मजहर हसन
बताया गया है कि बेली गांव निवासी 83 वर्षीय मजहर हसन रिटायर कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनके वाट्सएप पर अनजान नंबर से काल आई। कालर ने कहा कि उनका आतंकियों से संंबंध है, जिन्हें जानकारी दी जाती है। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग की भी शिकायत है। यह सुनकर वह असहज हो गए।
आशंका पर आधार कार्ड नंबर नहीं दिया
इसके बाद मजहर हसन के वाट्सएप पर वीडियो काल आई। कालर ने अपना नाम गौरव ग्रोवर बताते हुए कहा आधार कार्ड का नंबर सहित दूसरी जानकारी मांगी। कुछ गलत होने की आशंका पर मजहर ने आधार कार्ड नंबर नहीं दिया तो कालर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी। इस पर पीड़ित ने काल काट दी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
अपराधियों के बारे में मोबाइल नंबर के आधार पर लगाएगी पता
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि रिटायर कर्मचारी से साइबर ठगी की कोशिश की गई थी। मोबाइल नंबर के आधार पर अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक के खाते से उड़ाई रकम
बिग ब्लैक कैट सिक्योरिटी गार्ड एंड प्लेस सर्विस के मालिक सिद्ध नारायण पांडेय के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करके 95 हजार रुपये गायब कर दिया गया। मेंहदौरी आवास योजना निवासी सिद्ध नारायण का कहना है कि वह पैसा निकालने के लिए तेलियरगंज स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ में गए थे।
मशीन में सइप करने के बाद फंस गया था कार्ड
मशीन में स्वाइप करने के बाद कार्ड फंस गया। बैंक में शिकायत करने पर भी नहीं निकला, लेकिन इस दौरान उनके खाते से कई बार में 95 हजार रुपये निकल गए। इससे परेशान भुक्तभोगी ने शिवकुटी थाने में केस दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।