Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रयागराज में ओएचई से टकरा कर पेट्रोलियम वैगन पर गिरा कौआ, एक घंटे तक धधकती रही आग

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:48 PM (IST)

    रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन रुकने के लगभग 45 मिनट बाद एक कौआ ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों से टकराकर झुलस गया। झुलसा हुआ कौआ सीधे पहले वैगन के ढक्कन पर जा गिरा, जहां रखे ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ ने चिनगारी पकड़ ली।

    Hero Image

    डीएफसी लाइन के न्यू ऊंचडीह स्टेशन पर मालगाड़ी के वैगन से उठती आग की लपटें । सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। डीएफसी लाइन के न्यू ऊंचडीह स्टेशन पर बुधवार सुबह एक अजीबो-गरीब घटना ने रेलवे कर्मचारियों के होश उड़ा दिए। एक कौआ के कारण मालगाड़ी के पेट्रोलियम वैगन में आग लग गई। ईडीएफसी रूट पर तत्काल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। लगभग एक घंटे तक वाल्व के आस-पास का एरिया धधकता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडित दीन दयाल रेलवे स्टेशन से नाफ्था पेट्रोलियम तेल लेकर अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी में यह हादसा हुआ, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। लगभग एक घंटे तक आग धधकती रही और आग की लपटें उठती रही। बाद में अग्निमशन दल ने आग पर काबू पाया।

    सुबह करीब 10:45 बजे 49 वैगनों वाली मालगाड़ी न्यू ऊंचडीह स्टेशन पर रखरखाव के लिए रुकी थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन रुकने के लगभग 45 मिनट बाद एक कौआ ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों से टकराकर झुलस गया। झुलसा हुआ कौआ सीधे पहले वैगन के ढक्कन पर जा गिरा, जहां रखे ज्वलनशील पेट्रोलियम पदार्थ ने चिनगारी पकड़ ली।

    देखते ही देखते आग की लपटें भड़क उठीं, जिससे स्टेशन पर खलबली मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही देखी जा सकती थी। स्टेशन मास्टर देव माल्या ने कंट्रोल रूम को सूचना भेजी।रेलकर्मियों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर वैगन को बाकी मालगाड़ी से अलग किया।

    मेजा से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय ने बताया कि कौए के तारों से टकराने और वैगन पर गिरने से चिनगारी उत्पन्न हुई, जिसने आग को जन्म दिया।

    मामले में ईडीएफसी के उपमहाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कर्मचारी, फायर टेंडर की मदद से आग बुझा दी गई। जांच के दौरान कंटेनर के वाल्व के पास एक मृत कौआ मिला। इसके ओएचई से टकराकर वाल्व के पास गिरने से आग लगी थी। इस तरह की घटना पहली बार हुई है। पेट्रोलियम कंटेनर के आस पास बहुत सुरक्षित नियमावली का पालन होता है।

    पहले लगा कि लीकेज से हुआ है हादसा

    बुधवार को जिस समय पेट्रोलियम वैगन में आग लगी कुछ देर के लिए पूरा महकमा चौक गया। क्योंकि सामान्यत: ऐसी घटना नहीं होती। प्रथमदृष्टया यह लगा कि लीकेज हुई है और उसके कारण ही आग लगी थी। इसी कारण तत्काल मेजा पावर प्लांट से केमिकल एक्सपर्ट्स को बुला लिया गया था।

    ईडीएफसी (ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर) रूट पर रूटीन के अनुसार मेंटेनेंस के लिए ब्लाक हो रहा था। जिसके कारण इस मालगाड़ी को भी यहीं रोका गया था। ब्लाक के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। संयोगवश आपूर्ति बंद करने से चंद मिनट पहले कौआ ओएचई से टकराया।

    कंटेनर में जिस स्थान पर वाल्व था, वहां हल्की-फुल्की गैस होती है। या यूं कहें कि निकलती रहती है। जब कौआ झुलस कर गिरा तो उसी वाल्व पर ही गिरा। जिससे आग लग गई। तकनीकी टीम ने जब जांच शुरू की तो कौआ भी वाल्व के पास मिला। जिसके बाद स्पष्ट हो सका कि घटना कारण कौआ था।

    कब क्या हुआ

    • -7.53 बजे 49 वैगन वाली मालगाड़ी न्यू पीडीडीयू से रवाना हुई।
    • -10.45 बजे ऊंचडीह पहुंची
    • -45 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही
    • -11.30 बजे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने इंजन से लगे वैगन में आग की लपटें उठते देखी
    • -11.55 बजे वैगन को काटकर अलग किया गया
    • -12.03 बजे ओएचई की विद्युत आपूर्ति बंद की गई
    • -12.15 बजे अग्निशमन दल पहुंचा
    • -12.30 बजे आग बुझाई गई

    स्टेशन पर पांचवीं बार आग की घटना

    न्यू ऊंचडीह स्टेशन पर यह इस साल की पांचवीं आगजनी की घटना है। हालांकि इससे पहले कोयले में आग लगती थी, जिसे सामान्य घटना की तरह लिया जाता था। यहां 19 अप्रैल, 23 और 29 अक्टूबर, तीन नवंबर को भी आग लग चुकी है।