UP News: दुष्कर्म में फंसे क्रिकेटर यश दयाल ने पीड़िता पर लगाया आरोप, कहा-जब मिलने आती थी तो..
गाजियाबाद में दुष्कर्म के आरोप के बाद क्रिकेटर यश दयाल और उसके परिवार ने पीड़िता पर पैसे नहीं देने और चोरी का आरोप लगाया है। वकील के माध्यम से पुलिस को शिकायत भेजी गई है जिसमें युवती पर पढ़ाई और इलाज के बहाने पैसे लेने और घर से सामान चुराने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गाजियाबाद में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद क्रिकेटर यश दयाल ने और उसके परिवार ने पीड़िता की घेरेबंदी शुरू कर दी। पीड़ित युवती पर बकाया पैसा नहीं देने और चोरी का आरोप लगाया है।
वकील के माध्यम से पुलिस को वाट्सएप पर आरोप लगाते हुए शिक़ायत भेजी है। इसमें कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से युवती से संपर्क हुआ था। युवती पढ़ाई, इलाज सहित अलग अलग बहाने से उससे पैसा लेती थी। जब मिलने के लिए आती थी तो घर से समान चुरा ले जाती थी।
उधर, गाजियाबाद पुलिस भी मुकदमे की जांच का दायरा बढ़ाते हुए क्रिकेटर के परिवार से पूछताछ की तैयारी कर रही है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि वकील के माध्यम से वाट्सएप पर तहरीर मिली है। आरोप से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं है। इसलिए मुकदमा नहीं लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।