Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर शिकंजा, अतीक अहमद के करीबी से मुफ्त कराई गई जमीन

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:20 PM (IST)

    प्रयागराज में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। करेली के सैदपुर खास में इमरान और जीशान नामक भूमाफियाओं ने लगभग सवा बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की थी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर एसडीएम सदर ने जेसीबी से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।  

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भूमाफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत करेली क्षेत्र के सैदपुर खास में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। लगभग एक बीघा छह बिस्वा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह को मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैदपुर खास गांव में नजूल की इस जमीन की पैमाइश कराए जाने पर बड़ा मामला पकड़ा गया। एसडीएम सदर ने मंगलवार को डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि भूमाफिया इमरान और जीशान ने सवा बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दिया था। इस जमीन पर दोनों भूमाफिया ने प्लाटिंग कर पिलर का निर्माण भी करा दिया था।

    एसडीएम ने जेसीबी से सभी पिलर को ध्वस्त कराकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। डीएम ने अब तक दोनों भूमाफिया को अब तक जेल न भेजने का कारण एसडीएम सदर पूछा। एसडीएम ने बताया कि करेली थाने की पुलिस से वार्ता हो गई है। इस पर डीएम ने शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कराकर दोनों को जेल भेजने के कड़े निर्देश दिए। कहाकि इस तरह सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई होनी ही चाहिए।

    मोहम्मद मुस्लिम ने जमीन पर किया कब्जा

    सदर तहसील के शाह उर्फ पीपल गांव में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद मुस्लिम ने धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह व विजयलक्ष्मी की छह बिस्वा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत पर एसडीएम सदर ने जांच के निर्देश दिए हैं।