Power Cut: उपभोक्ता निपटा लें सारा काम, इन 80 गांवों में सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक नहीं आएगी बिजली; इस कारण रहेगी कटौती
Power Cut उपखंड अधिकारी सिकंदरा अमन सिंह ने बताया कि सिकंदरा उपकेंद्र से अस्सी गांवों को होने वाली विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को मिल सके विद्युत फॉल्ट न हो सके। जिसके कारण तार व खंम्भे बदले जाने की प्रक्रिया अपनाई जानी है। इस कारण समूचे क्षेत्र में दिन में मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में छः घंटे की कटौती कर मरम्मती करण कार्य कराया जाएगा।
संवाद सूत्र, बहरिया। विद्युत वितरण उपकेंद्र सिकंदरा पर 220 के वी महावीरन फूलपुर आने वाली तैंतीस हजार बोल्ट की लाइन पर मरम्मती कारण कार्य होने के परिपेक्ष में दिन में दस बजे से सायंकाल चार बजे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी सिकंदरा अमन सिंह ने बताया कि सिकंदरा उपकेंद्र से अस्सी गांवों को होने वाली विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को मिल सके विद्युत फॉल्ट न हो सके। जिसके कारण तार व खंम्भे बदले जाने की प्रक्रिया अपनाई जानी है।
उपभोक्ता निपटा लें जरूरी काम
इस कारण समूचे क्षेत्र में दिन में मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में छः घंटे की कटौती कर मरम्मती करण कार्य कराया जाएगा। उपभोक्ता अपना दिन में दस बजे के पूर्व विद्युत चालित जरूरी कार्य निपटा लेवे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।