Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: लेटे हनुमान मंदिर परिसर में लाल पत्थर श्रद्धालुओं को पहुंचाएगा शीतलता, 36 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:58 AM (IST)

    प्रयागराज में 36 करोड़ की लागत से लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण जारी है जिसमें 7000 वर्ग मीटर में राजस्थानी लाल पत्थर लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। रामनवमी पर राम जानकी मंदिर में देवी देवताओं की स्थापना की जाएगी। कॉरिडोर का शिखर 50 मीटर ऊंचा होगा।

    Hero Image
    लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर का हो रहा निर्माण। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। लेटे हनुमान मंदिर कारिडोर का दिव्य और भव्य निर्माण किया जा रहा है। 60 प्रतिशत से अधिक निर्माण पूरा किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर तक कारिडोर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटे हुनमान मंदिर कारिडोर बनाने के दौरान दिव्यता और भव्यता के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा खयाल रखा जा रहा है। सर्दी हो गर्मी पवन सुत हनुमान का दर्शन करने हजारों लाेग प्रतिदिन आते हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए राजस्थान से लाल पत्थर मंगवार लगवाया जा रहा है। यह ऐसा पत्थर होगा कि सर्दी में गर्म और गर्मी में शीतलता का एहसास कराएगा।

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक मुख्य अभियंता कौशलेंद्र चौधरी ने बताया कि गंगा यमुना का जलस्तर बढने के पहले 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा करने का प्रयास होगा। बताया कि 11 हजार वर्ग मीटर में कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से सात हजार वर्ग मीटर में लाल पत्थर लगाया जाएगा।

    36 करोड़ रुपये की लागत से लेटे हनुमान मंदिर कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि हनुमान मंदिर कारिडोर में राम नवमी के अवसर पर रामजानकी मंदिर में भगवान राम,सीता व अन्य देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगा।

    50 मीटर की ऊंचाई पर रहेगा

    हनुमान मंदिर कारिडोर का निर्माण पूरा होने पर मंदिर का शिखर 50 मीटर ऊंचा रहेगा। हनुमान जी के शस्त्र यानि गदा के आकार में पिलर तैयार किया जाएगा। उसी पिलर में ध्वजा लगाई जाएगी।