Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad Lok Sabha Result 2024: इलाहाबाद के बड़े गांवों में पंजे का परचम, इस लोकसभा को इंडी गठबंधन ने किया था टारगेट

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 10:28 AM (IST)

    यमुनापार की चारों विधानसभा क्षेत्रों से करछना से ही कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे बड़ी बढ़त मिली। मेजा कोरांव और बारा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे। खासतौर पर यमुनापार के बड़े गांवों में इंडी गंठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की। छतहरा में उज्ज्वल को 1300 तो नीरज को 396 बसहरा में उज्ज्वल को 1075 तो नीरज को 213 वोट मिले।

    Hero Image
    इलाहाबाद में कांग्रेस की जीत से सपा में भी उत्‍साह। जागरण

    ज्ञानेंद्र सिंह, प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह का गांव के वोटर से सीधा जुड़ाव की जीत में बड़ा समीकरण बना। इन्हीं चारों विधानसभा क्षेत्रों ने सत्ताधारी दल के उम्मीदवार को चारों खाने चित्त कर दिया। इन चार विधानसभा क्षेत्रों में तीन में सत्ताधाराी दल के विधायक हैं, जबकि एक विधानसभा क्षेत्र मेजा में सपा के विधायक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडी गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल ने न सिर्फ करछना विधानसभा क्षेत्र अपना किला बचाया बल्कि मतों के बड़े अंतर से गढ़ को फतेह किया, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वल का किला ढह गया था। भाजपा प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद यहां से विधायक बने। इसके बाद भी क्षेत्र में लोगों से जुड़े रहने और संपर्क करते रहने से इस किला को फिर से अपने कब्जा जमाया।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में अब गति पकड़ेंगे 4000 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट, चुनाव के वजह से बाधित था काम

    यमुनापार की चारों विधानसभा क्षेत्रों से करछना से ही कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे बड़ी बढ़त मिली। मेजा, कोरांव और बारा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे। खासतौर पर यमुनापार के बड़े गांवों में इंडी गंठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की। छतहरा में उज्ज्वल को 1300 तो नीरज को 396, बसहरा में उज्ज्वल को 1075 तो नीरज को 213 वोट मिले।

    चिल्ला गोहानी में उज्ज्वल को 1114 तो नीरज को 676, इरादतगंज में उज्ज्वल को 756 तो नीरज को 555, घूरपुर में उज्ज्वल को 604 तो नीरज को 496, सेमरा कल्बना में उज्ज्वल को 1089 तो नीरज को 957, अमरेहा में उज्ज्वल को 876 तो नीरज को 243 मत मिले।

    दौना में उज्ज्वल को 615 तो नीरज को 274, बुंदावा में उज्ज्वल को 923 तो नीरज को 876, रेही में उज्ज्वल को 812 तो नीरज को 229, गाढ़ा में उज्ज्वल को 881 तो नीरज को 198, लोहगरा में उज्ज्वल को 2082 तो नीरज को 1889, भिस्कुरी में उज्ज्वल को 759 व नीरज को 216, नौगवां में उज्ज्वल को 963 और नीरज को 354 वोट मिले हैं।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में धूल भरी आंधी के साथ बारिश, आगरा में गर्मी को लेकर ऑरेज जोन घोषित, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    अरैल, लवायन, मुंगारी, धरवारा, डीहा, पनासा, लोहारी, औंता, बरहा, बड़ोखर, भैया आदि बड़े गांवों में भी कांग्रेस को बढ़त मिली है। जारी गांव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। यहां नीरज को 1349 और उज्ज्वल को 1312 वोट प्राप्त हुए।

    नगर पंचायतों में दो पर कांग्रेस का विजय

    इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में चार नगर पंचायतें सिरसा, भारतगंज, कोरांव और शंकरगढ़ भी हैं। सिरसा और शंकरगढ़ नगर पंचायत में भाजपा ने विजय दर्ज की है जबकि भारतगंज और कोरांव में कांग्रेस जीती है। सिरसा में भाजपा को 2271 तो कांग्रेस को 2056 मत मिले हैं।

    इस प्रकार यहां से भाजपा ने 215 मतों से विजय हासिल किया। कोरांव नगर पंचायत में महज कुछ मतों से तो भारतगंज नगर पंचायत में लगभग तीन हजार वोट से उज्ज्वल विजयी हुए। शंकगढ़ नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। शंकरगढ़ में भाजपा को 3582 तो कांग्रेस को 2366 मत मिले हैं।