Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे प्रयागराज के जिला जेल, करछना उपद्रव में बंद लोगों से की मुलाकात

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय लाव-लश्कर के साथ प्रयागराज के नैनी स्थित जिला जेल पहुंचे। हालांकि उन्हें जेल के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया। बाद में जेल प्रशासन ने सिर्फ तीन लोगों को अंदर जाने दिया। अजय राय ने करछना बवाल मामले में पकड़े गए लोगों से मुलाकात की। इन्हें निर्दोष बताया गया।

    Hero Image
    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य नेतागण प्रयागराज के जिला जेल पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा 29 जून को करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा गांव में किए गए उपद्रव के मामले में आरोपित नैनी स्थित जिला जेल में बंद हैं। इन लोगों से मिलने शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, इलाहाबाद संसदीय सीट के सांसद उज्जवल रमण सिंह आदि के साथ जिला जेल पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। इसके चलते उन्हें जेल के बाहरी गेट पर ही रोक दिया गया। मौके पर पहुंचीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सहित केवल तीन लोगों को ही जेल के अंदर जाने दिया गया।

    इन तीन लोगों में अजय राय के अलावा इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी की सांसद व एससी, एसटी प्रदेश अध्यक्ष तनुज पूनिया रहीं। इन्होंने करछना के बड़ेवरा बाजार में हुई घटना के दौरान नैनी जेल में निरुद्ध दलित और आदिवासी युवकों से मुलाकात की।

    पीड़ित युवकों से बातचीत करके उन्हें भरोसा दिलाया गया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और हर स्तर पर न्याय दिलाने तक उनके साथ रहेगी l पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय जी ने कहा कि बीजेपी सरकार दलितों, आदिवासियों और शोषितों का लगातार शोषण कर रही है, अनायास निर्दोष गरीब दलित आदिवासी बच्चों को फंसाया जा रहा है जो निर्दोष हैं।

    सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि जो लोग इस तरह की घटना में संलिप्त हैं, उनको गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए और निर्दोष दलित एवं आदिवासी युवकों को तत्काल रिहा किया जाए। अन्यथा कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी l 

    सांसद तनुज पूनिया ने कहा कि यदि इन निर्दोष दलित एवं आदिवासी गरीब युवकों को नहीं छोड़ा जाता है तो कांग्रेस के साथ ही साथ पूरा दलित और आदिवासी समाज सड़कों पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, देवी पांडेय, लल्लन पटेल, दिवाकर भारतीय, प्रवीण सिंह भोले, विनय पांडेय,विष्णु कांत पांडेय,मो असलम, रमेश यादव, मो फरहान,अब्दुल कलाम आज़ाद, शादाब अहमद, राम लखन यादव,इरशाद उल्ला, रेयाज़ अहमद उपस्थित रहे।