Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महाकुंभ में ड्यूटी करने वालों को सीएम योगी ने दिया तोहफा, पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, बोनस और सेवा मेडल

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 08:06 PM (IST)

    Maha Kumbh Mela 2025 में सेवा देने वाले 75 हजार जवानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सभी जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा। साथ ही उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी भी मिलेगी। हालांकि ये छुट्टियां एक साथ नहीं बल्कि चरणबद्ध तरीके से दी जाएंगी। सीएम योगी ने इसकी घोषणा प्रयागराज में की है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 हजार जवानों को दिया महाकुंभ का तोहफा। जागरण

    डिजिटल डेस्क, जागरण, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवा देने वाले सभी 75 हजार जवानों को महाकुंभ सेवा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 10 हज़ार रुपए बोनस देने का ऐलान किया है। इन 75000 जवानों में यूपी पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं, सभी को एक सप्ताह का अवकाश भी मिले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि उन्होंने कहा कि ये छुट्टियां एक साथ नहीं बल्कि फेस वाइज दिया जाएगा। कुंभ खत्म होने के बाद कुछ दिनों तक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

    सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैनात सफाई कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 10000 रुपये का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। बोनस की राशि अप्रैल से कर्मचारियों के खातों में जमा की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 के बाद प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा, लोग बोले- अब कौन पूछेगा संगम किधर है...

    योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश भर में सफाई कर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की है। अप्रैल से राज्य के सभी सफाई कर्मियों को न्यूनतम 16,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। पहले उनका वेतन 9,000 रुपये से 11,000 रुपये प्रति माह के बीच था, लेकिन अब सभी के लिए 16,000 रुपये का एक समान वेतन ढांचा लागू किया गया है। यह नया वेतन और बोनस अप्रैल से पूरे राज्य में लागू होगा।

    सीएम योगी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना। जागरण 


    कुंभ कर्मियों के लिए बोनस

    महाकुंभ में लगे सफाई कर्मियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 10,000 रुपये का बोनस मिलेगा। यह नया वेतन और बोनस अप्रैल से पूरे राज्य में लागू होगा, जिससे उत्तर प्रदेश के हजारों सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें- मुफ्त इलाज, 10 हजार रुपये बोनस और न्यूनतम वेतन में इजाफा... सफाईकर्मियों को सीएम योगी का तोहफा

    महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ। महाकुंभ में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया, फिर भी अपहरण, डकैती या ऐसी कोई घटना नहीं हुई। माइक्रोस्कोप और दूरबीन से भी विपक्ष को कोई खामी नहीं मिली। उन्होंने गलत सूचना फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा, क्योंकि वे इतने भव्य आयोजन से खुश नहीं थे।

    महाकुंभ के समापन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों से भी बातचीत की। सीएम ने कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।