Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में होलिका दहन के बवाल में मुकदमा, ACP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

    प्रयागराज में होलिका दहन को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके साथी को पीटा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया लेकिन भाजपाइयों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आखिरकार पुलिस ने मारपीट के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया और लापरवाह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

    By Sunil Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    शुक्रवार को कोतवाली पर फोर्स के साथ तैनात एसीपी मनोज कुमार सिंह।-जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। होलिका दहन को लेकर गुरुवार रात दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष व उनके साथी की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाकर हवालात में बंद कर दिया। भाजपाइयों ने दूसरे पक्ष के लोगों को हवालात से निकालकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस के विरुद्ध जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी फूलपुर व डीसीपी गंगानगर ने आक्रोशित भाजपा समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे थाना प्रभारी पर कार्रवाई तथा अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार मारपीट के आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो दरोगा तथा दो सिपाहियों को काम में ढिलाई के कारण लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्र के भी जांच का आदेश दिया।

    होलिका दहन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

    मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटरा दयाराम बागी गांव में होलिका दहन के लिए गुरुवार शाम हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि वहां होलिका दहन नहीं होता रहा है। आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज व उनके साथी सतीश चंद्र को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जेब से पैसे भी निकाल लिए।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। बात नहीं बनी तो दोनों तरफ के लोगों को पुलिस थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया। भाजपाइयों का आरोप था कि मंडल अध्यक्ष व उसके साथी को पुलिस ने पीटकर हवालात में डाला जबकि दूसरे समुदाय के लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया।

    भाजपा समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा

    इसी बात से आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया तथा डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। परन भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता अड़ गए कि थाना प्रभारी सहित मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाए। देर रात तक इसी मांग पर नारेबाजी होती रही।

    जन आक्रोश व माहौल को देखते हुए हुए देर रात मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सरोज पुत्र निवासी कटरा दयाराम की तहरीर पर आरोपित सगे भाइयों नूरआलम, याकूब, शरीफ सहित जुल्फेकार, जमील, शहजादे तथा 15 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा, हत्या का प्रयास, शांति व जानबूझ कर अपमानित करने, डकैती तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी गंगानगर ने लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय दारोगा आनंद वर्मा तथा समीर के साथ कांस्टेबल सुधीर कुमार व जामवंत को लाइन हाजिर कर दिया।

    एसीपी फूलपुर, पंकज लवानिया ने बताया

    होलिका दहन को लेकर विवाद की घटना में क्षेत्र के दो उपनिरीक्षक तथा दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।

    इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में हुड़दंग का असर: अपने साथ दूसरों की होली की बदरंग, 150 से अधिक घायल