Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के 137 गावों से होकर गुजरेगी रिंग रोड, गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे इलाकों में 20 प्रतिशत तक बढ़ेगा सर्किल रेट

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    प्रयागराज में संपत्ति के सर्किल रेट बढ़ाने के लिए एक समिति द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। राजस्व और निबंधन विभाग ने गंगा एक्सप्रेस-वे, रिंग रोड और प्रयागराज-सिंगरौली हाईवे जैसे नवविकसित क्षेत्रों में भी सर्किल रेट बढ़ाने की सिफारिश की है। रिंग रोड से जुड़े 45 गांवों में 15-20% की वृद्धि प्रस्तावित है। यह सर्वेक्षण जिले की विभिन्न तहसीलों और प्रमुख मार्गों पर चल रहा है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जनपद में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए गठित कमेटी द्वारा इन दिनों सर्वे चल रहा है। सर्वे में लगे राजस्व विभाग व निबंधन विभाग के अधिकारियों ने यह भी संस्तुति की है कि नवविकसित क्षेत्रों का भी सर्किल रेट बढ़ा दिया जाए। इन नवविकसित क्षेत्रों में गंगा एक्सप्रेस-वे, रिंग रोड, प्रयागराज से सिंगरौली हाईवे भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज रिंग रोड परियोजना जिले की पांच तहसीलों सदर, करछना, बारा, फूलपुर व सोरांव के 137 गांवों से होकर गुजरेगी। परियोजना के पहले और दूसरे चरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। पहले चरण में बारा, करछना व फूलपुर के 45 गांवों में 60 प्रतिशत कार्य हो चुका है। इन गांवों में 15 से 20 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ेगा।

    रिंग रोड के तहत नैनी व झूंसी क्षेत्र को जोड़ने के लिए गंगा पर नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य सोरांव तहसील क्षेत्र में चल रहा है। सोरांव के 20 गांवों से यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इसके अलावा प्रयागराज से सिंगरौली (मप्र) तक बनाए गए नए हाईवे के गांवों की जमीन व अन्य संपत्तियों का सर्किल रेट बढ़ाने की संस्तुति की गई है। सदर तहसील में एयरपोर्ट रोड, गंगा पथ के आसपास तथा करेली से कौशांबी मार्ग, एयरपोर्ट से कौशांबी मार्ग की संपत्तियों का सर्किल रेट बढ़ाने का सर्वे चल रहा है।

    जनपद में लगभग तीन वर्षों से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया जा सका है। अब सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सर्वे का कार्य हो रहा है। कई स्थानों पर सर्किल रेट बढ़ाने की संस्तुति हो चुकी है। रिंग रोड, गंगा एक्सप्रेस-वे, सिंगरौली हाईवे, एयरपोर्ट रोड के आसपास की संपत्तियों का भी सर्किल रेट बढ़ेगा।

    -

    राकेश चंद्रा, एआइजी स्टांप