Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: चायल विधायक पूजा पाल ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- फेसबुक पर किया जा रहा बदनाम

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:37 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कौशांबी की चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल (Chayal MLA Pooja Pal ) को फेसबुक पर बदनाम किया जा रहा है। उनके खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की जा रही हैं। विधायक ने धूमनगंज पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

    Hero Image
    विधायक पूजा पाल को फेसबुक पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कौशांबी के चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल को फेसबुक पर बदनाम करने का मामला सामने आया है।

    उनका कहना है कि छवि धूमिल करने व गरिमा को ठेस पहुंचाने के उ‌द्देश्य से षडयंत्र पूर्वक फेसबुक आदि इन्टरनेट प्लेटफर्मों का प्रयोग कर उनकी मर्यादा व शुचिता के विरुद्ध लेख पोस्ट व शेयर किए जा रहे हैं।

    इस पर लगातार अभद्र व अश्लील टिप्पणी करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस षड्यंत्र से प्रार्थिनी के राजनीतिक भविष्य को अपूर्णनीय क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

    फेसबुक पर पोस्ट आरती पाल नाम के एक फेसबुक एकाउंट पर किया जा रहा। विधायक की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    इसे भी पढ़ें- UP पुलिस की वेबसाइट पर 'मोस्ट वांटेड' नहीं अतीक की बीवी शाइस्ता, 50 हजार की है इनामी

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की अदिति छापड़िया ने दूसरे प्रयास में हासिल की 97वीं रैंक, UPSC Result में पूर्वांचल की प्रतिभा का बजा डंका

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें