Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RO/ARO पेपर लीक मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने इन धाराओं में कराई रिपोर्ट

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 10:12 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा/सहायक समीक्षा (आरओ/एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। आयोग के सचिव अश ...और पढ़ें

    Hero Image
    RO/ARO पेपर लीक मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने इन धाराओं में कराई रिपोर्ट

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा/सहायक समीक्षा (आरओ/एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 11 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी। पहली पाली के 103 प्रश्न जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं थी, लेकिन वह बी सीरीज से जुड़े थे। दूसरी पाली के सामान्य हिन्दी के 25 प्रश्न डी सीरीज से मेल खा रहे थे।

    आयोग के मेल पर भी तमाम प्रत्यावेदन और साक्ष्य भेजे गए हैं, जिसका अवलोकन और परीक्षण किया गया है। इस आधार पर माना गया है कि दोनो पालियों की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र से जुड़े सवाल सार्वजनिक हुए हैं। सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इन क्षेत्रों में कभी हुआ करता था सपा का वर्चस्व, 'मोदी की गारंटी' के लिए विपक्ष ने खेला बड़ा दांव