पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर समेत 250 के खिलाफ मुकदमा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समर्थकों संग किया था हंगामा
Allahabad University इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए के छात्र रहे अभिषेक गुप्ता को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को हुए भारी उपद्रव के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर सहित आठ नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इसके साथ ही एक छात्रनेता के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में भी तहरीर दी है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए के छात्र रहे अभिषेक गुप्ता को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को हुए भारी उपद्रव के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर सहित आठ नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
इसके साथ ही एक छात्रनेता के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में भी तहरीर दी है। इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से उपद्रवी छात्रों की पहचान कर रहा है। इनके खिलाफ निलंबन और निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।
रास्तों को किया गया था अवरुद्ध
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने कला संकाय परिसर के सभी रास्तों को बंद कर दिया था। महिला परिसर और निराला आर्ट गैलरी के रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया। पूरे दिन छात्र और शिक्षक परिसर में फंसे रहे और शाम छह बजे महिला परिसर और निराला आर्ट गैलरी का रास्ता मुक्त कराकर शिक्षक, कर्मियों और छात्रों को निकाला गया।
इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर भी पहुंचे और इसके बाद आंदोलन और उग्र हो गया। इसको लेकर चीफ प्राक्टर ने कर्नलगंज थाने में अमिताभ ठाकुर, छात्रनेता सत्यम कुशवाहा, शिवम सिंह, अजय कुमार पांडेय, अमित कुमार पांडेय, आयुष प्रियदर्शी और रितेश रजवाड़ा के खिलाफ नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है।
पूर्व आइपीएस पर भड़काने का आरोप
इवि प्रशासन का आरोप है कि पूर्व आइपीएस ने छात्रों को विश्वविद्यालय के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन, विरोध व नारेबाजी करते हुए छात्रों को हिंसा के लिए उकसाया। इसके अलावा राजभान सिंह पर उपद्रव और इंटरनेट मीडिया पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के विरुद्ध छात्रों के उकसाने का आरोप लगाते हुए अलग से तहरीर दी है।
12वें दिन छात्रों का जारी रहा प्रदर्शन
इवि में छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रहा। छात्र लाइब्रेरी गेट के सामने धरने पर बैठे रहे। छात्रों ने चीफ प्राक्टर डा. राकेश सिंह और प्राक्टोरियल बोर्ड के तीन सदस्यों डा. मृत्युंजय राव परमार, डा. विवेक द्विवेदी़, डा. अतुल नारायण तथा चौकी इंचार्ज विनय सिंह पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।