Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर मेंअतिक्रमणकारियों के 'राज' पर चला बुलडोजर, टीम के पहुंचते ही मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:43 AM (IST)

    नगर निगम के अनुसार 200 दुकानें हटाई गईं और 21000 रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कई गुमटियों को बुलडोजर से उठाकर लोडर पर लाद दिया गया। टिन शेड भी इसमें लाद दिए गए। जबकि ठेके वाले जिन्होंने तिरपाल आदि लगाकर फुटपाथ को घेर रखा था वह सामान समेट कर गलियों में भागे।

    Hero Image
    राजापुर में सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान गुमटी हटाते दुकानदार। जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पक्की सड़क पर दुकानों से कब्जा कर आम रास्ता बाधित करने वालों पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई। नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के साथ बाबा चौराहा से ट्रैफिक चौराहा तक करीब तीन घंटे तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उनमें खलबली रही जिन्होंने फुटपाथ और सड़क पर अब तक अपना राज समझा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने यह कदम दैनिक जागरण के समाचारीय अभियान "सड़क पर कब्जा" से राहगीरों को होने वाली परेशानी उजागर किए जाने के बाद उठाया। दो सौ से अधिक दुकानें हटाई गईं, कब्जा करने वाले सिर पर पांव रखकर भागे। दिन में करीब 12 बज रहे थे और राजापुर में रोज की तरह दुकानें सड़क तक फैला कर लगाई गई थी।

    बाबा चौराहा के पास अचानक नगर निगम की टीम पहुंच गई तो किसी कार्रवाई की आहट पर धीरे-धीरे दुकानें सरकाई जाने लगीं। कई टिन शेड पर बुलडोजर चला। जहां पक्के निर्माण मिले उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। दोपहर में तीन बजे तक यह अभियान चलता रहा। 

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में प्रयागराज को मिली डबल डेकर बसें अब शहर में नहीं चलेंगी, लखनऊ भेजी जाएंगी; क्या है वजह?

    राजापुर में सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम टीम । जागरण


    लोडर पर लाद ली गुमटी 

     ठेके वाले जिन्होंने तिरपाल आदि लगाकर फुटपाथ को घेर रखा था वह सामान समेट कर गलियों में भागे। दोपहर तक सड़क की दोनों तरफ की पटरी साफ करा दी गई। लोगों को निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि फिर से कब्जा किया तो चालान के साथ अन्य विधिक कार्रवाई होगी।

    राजापुर में सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान ले जाती नगर निगम टीम। जागरण


    चार माह में ही उखड़ीं सड़कें, डीएम ने बैठाई जांच

    शहर में महाकुंभ के पहले बनाई गई सड़कों की हालत खराब होने पर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा बनाई गईं इन सड़कों की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर इरादतगंज मोड़ पर भी सड़क उखड़ने की जांच बैठा दी है।

    इसे भी पढ़ें- एक मई 2023 के बाद 30 जून को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ही मिलेगा एक इंक्रीमेंट, HC का फैसला

    राजापुर में सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम टीम । जागरण


    इसके पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी नगर निगम व पीडीए की सड़कों की जांच के लिए 21 टीमें गठित की हैं। महाकुंभ के पहले शहर तथा नैनी, झूंसी, फाफामऊ क्षेत्र में नगर निगम और पीडीए द्वारा लगभग 100 सड़कें बनाईं गई हैं। इन पर अरबों रुपये खर्च किए गए हैं। इनकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। इसकी शिकायतें भी होने लगी हैं। लगभग आधा दर्जन शिकायतें मिलने पर डीएम ने जांच शुरू करा दी है।

    इस मामले में डीएम का कहना है कि नगर निगम, पीडीए व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पत्र भेजकर 10 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विशेषज्ञों से विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा, जिसमें यदि लापरवाही मिली तो संबंधित फर्म व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।