Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन घंटे तक गरजता रहा बुलडोजर, 33 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त; फाइनल वॉर्निंग भी मिल गई

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:57 PM (IST)

    प्रयागराज में भू-माफिया अवैध प्लाटिंग करके खूब मुनाफा कमा रहे हैं। पीडीए से मंजूरी लिए बिना वे ग्राहकों को गुमराह कर जमीनों की बिक्री कर रहे हैं। पीडी ...और पढ़ें

    Hero Image
    भू-माफिया की ओर से की गई अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध प्लाटिंग करके भू माफिया मालामाल हो रहे हैं। पीडीए से लेआउट पास कराए बिना खरीदारों को गुमराह करके मनमाने तरीके से भूखंडों की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे भू माफिया के खिलाफ पीडीए की ओर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जोनल अधिकारी विनय द्विवेदी की अगुवाई में 33 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ढहाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरापुर में अमन सकूजा,आमिर हम्जा, मो. अहमद, अफाहिम की ओर से आराजी संख्या-494, आराजी संख्या-491, आराजी संख्या-495 अन्य स्थानों पर 25 बीघा से अधिक में अवैध प्लाटिंग कर भूखंडों की बिक्री की जा रही थी।

    सूचना पर पीडीए की टीम गुरुवार को तीन घंटे से अधिक समय में भूखंडों पर बनी बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। झलवा की ओर भीटी क्षेत्र में ग्रीनवैली के पीछे जेपी दुबे व अन्य आठ बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

    ध्वस्तीकरण के दौरान कई लोगों ने विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी तरह का बवाल नहीं हुआ। जोनल अधिकारी विनय द्विवेदी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाप लगातार कार्रवाई की जाएगी। ध्वस्तीकरण के बाद दोबारा प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

    अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई जमीन

    पीडीए की कालिंदीपुरम आवासीय योजना के भूखंडों पर अवैध कब्जा करने वाले एचलाल, लालजी मिश्रा व आशिफ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। अलग-अलग भूखंडों पर बनाई गई दीवार को बुलडोजर से तोड़कर उसे कब्जा मुक्त कराया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 40 लाख से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा करके भवन तैयार करने का प्रयास किया जा रहा था।