Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर के पास बुलडोजर एक्‍शन, हटाए गए 90 अवैध अतिक्रमण

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:35 PM (IST)

    प्रयागराज में बड़े हनुमान जी मंदिर के पास बुधवार को रक्षा संपदा की टीम ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। यहां टीन शेड और बांस बल्लियों के सहारे दुकानों के नाम पर किए गए लगभग 90 अतिक्रमण ढहा दिए। कार्रवाई का क्रम अभी भी जारी है। कुछ लोगों ने ईटें आदि से पक्की जोड़ाई भी की थी उसे भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही।

    Hero Image
    बुलडोजर से हटाए जा रहे अवैध कब्‍जे।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बड़े हनुमान जी मंदिर के पास बुधवार को रक्षा संपदा की टीम ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। यहां टीन शेड और बांस बल्लियों के सहारे दुकानों के नाम पर किए गए लगभग 90 अतिक्रमण ढहा दिए। कार्रवाई का क्रम अभी भी जारी है। कुछ लोगों ने ईटें आदि से पक्की जोड़ाई भी की थी उसे भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही। इक्का-दुक्का लोगों ने विरोध भी किया लेकिन सख्ती के बाद सब कुछ हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान मंदिर के आसपास सेना की जमीन है। यहां पर इस समय हनुमान मंदिर कारिडोर का काम चल रहा है। रक्षा संपदा ने मंदिर के आस पास अवैध दुकान व अतिक्रमण को हटाने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं हटाया गया। जिस पर बुधवार को रक्षा संपदा के प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार यादव की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई शुरू की और बैकहो लोडर ने अतिक्रण हटाया गया। सभी को चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: UP के इस शहर में 88 बीघा सरकारी जमीन की हेराफेरी से मचा हड़कंप, छह पर मुकदमा दर्ज