BSNL का वेलकम धमाका कल से, सिम और रिचार्ज मुफ्त; बस दो दिन रहेगा यह खास ऑफर
प्रयागराज में बीएसएनएल द्वारा वेलकम ऑफर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुफ्त सिम और पहला रिचार्ज दिया जा रहा है। यह ऑफर 23 से 25 मई तक चलेगा। 40 रुपये का सिम और 249 रुपये का रिचार्ज मुफ्त मिलेगा जिसमें 45 दिनों की वैधता के साथ टूजीवी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा होगी। 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड, ग्राहक सेवा केंद्र में विभाग की फ्रेंचाइजी लेने वाली एक फर्म द्वारा 23 से 25 मई तक एक विशेष वेलकम आफर का आयोजन किया गया है। इस दौरान बीएसएनएल का 40 रुपये का सिम और 249 रुपये का पहला रिचार्ज निश्शुल्क दिया जाएगा। यह सुविधा सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगी।
वेलकम आफर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के तहत तीन दिन तक अन्य आपरेटरों से आने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी मिलेगा। इस आफर के साथ मिलने वाले पहले रिचार्ज कूपन की वैधता 45 दिनों तक होगी। इस दौरान दिए जाने वाले पहले रिचार्ज कूपन से तत्काल सेवाओं का उपयोग शुरू किया जा सकेगा।
इस कूपन के अंतर्गत सभी को टूजीवी डेटा और अनलिमिटेड काल की सुविधा भी मिलेगी। यह बीएसएनएल उन्नत 4जी नेटवर्क पर निर्बाध कनेक्टिविटी और संचार का अनुभव करने में मदद करेगा। सिम कार्ड चालू करने के लिए उपभोक्ताओं को केवल अपना आधार नंबर प्रस्तुत करना होगा।
बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया सरल और त्वरित है, जिससे उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के तत्काल 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
प्रधान महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि हमारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 4जी नेटवर्क लगातार बेहतर हो रहा है प्रयागराज एवं कौशांबी जिले में 4जी के कुल 350 मोबाइल टावर कार्य कर रहे है और 4जी बेहतर कवरेज के लिए 19 जगहों पर अतिरिक्त नये 4जी टावर लगाए गए हैं।
मोबाइल नेटवर्क आप्टिमाइजेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। वेलकम आफर के बारे में उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को सिम कार्ड 40 रुपये के साथ 249 रुपये कीमत की रिचार्ज की सुविधा दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन को तत्काल शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।