तुर्किए के सामान के बहिष्कार के बाद पोस्ता के दामों में जबरदस्त उछाल, पाकिस्तान से आने वाले छुहारा के रेट भी बढ़े
भारत-पाक संघर्ष में तुर्किए के समर्थन के बाद प्रयागराज के व्यापारियों ने तुर्किए के सामानों का बहिष्कार किया है। इससे पोस्ता और छुहारा के दाम बढ़ गए हैं पोस्ता 400 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। व्यापारियों के अनुसार तुर्किए से पोस्ता का आयात कम होने से दाम बढ़े हैं जबकि अखरोट के दाम स्थिर हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारत व पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष के दौरान तुर्किए द्वारा पाक का समर्थन किए जाने के बाद व्यापारियों ने तुर्किए के सामानों का बहिष्कार किया है। वहीं, पाकिस्तान से आने वाले सामानों का भी आयात नहीं हो रहा है। ऐसे में पोस्ता की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। तीन दिन के भीतर फुटकर बाजार में 400 रुपये प्रतिकिलो पोस्ता का दाम बढ़ा है। छुहारा के दाम में भी करीब 50 रुपये प्रतिकिलो तेजी आई है।
तुर्किए द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने के बाद पूरे भारत में आक्रोश फैल गया। कारोबारियों ने तुर्किए से आने वाले सामानों का खुलकर बहिष्कार किया। इससे तुर्किए से आने वाले अन्य वस्तुओं की कीमत पर तो अभी कोई खास असर नहीं पड़ा है, लेकिन पोस्ता जरूर महंगा हो गया है। तीन दिन पहले जो पोस्ता 1400 रुपये किलो फुटकर बाजार में था, वह 1800 रुपये में पहुंच गया है।
जबकि पाकिस्तान से आने वाला छुहारा की कीमत में भी करीब 50 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। पहले छुहारा 150-200 रुपये किलो था, लेकिन अब 200-250 रुपये किलो पहुंच गया है। थोक व फुटकर कारोबारी अजय जायसवाल का कहना है कि पोस्ता भारत में भी होता है, लेकिन बेहद कम। इसकी अधिक पैदावर तुर्किए में ही होती है। वहीं से पोस्ता भारत में निर्यात किया जाता था।
दिल्ली के व्यापारियों द्वारा कई राज्यों में इसकी आपूर्ति की जाती थी। इधर तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया तो कारोबारियों ने तुर्किए से आने वाले सामानों का बहिष्कार किया। यही वजह है कि तुर्किए से सामानों को नहीं लिया जा रहा है और संभवत: यही वजह है कि पहले से स्टाक पाेस्ता के दाम बढ़ गए हैं। अभी इसकी कीमत में और तेजी आने की उम्मीद है।
फुटकर व्यापारी चंदू केसरवानी ने बताया कि पोस्ता की कीमत के साथ ही छुहारा के दाम में भी तेजी आई है, जबकि पाकिस्तान से आने वाले अखरोट की कीमत पर कोई असर नहीं है। अखरोट 500-800 रुपये प्रतिकिलो अभी भी बिक रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।