Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP : सेवा पखवाड़ा के बहाने लोगों से जुड़ेंगे भाजपाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से होगी शुरूआत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसका उद्देश्य सामाजिक जुड़ाव बढ़ाना और संगठन की पहुंच को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रबुद्ध सम्मेलन स्वच्छता अभियान पौधारोपण और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन होगा जिसका विषय आत्मनिर्भर भारत फिट इंडिया होगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की जाएगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। इस सामाजिक जुड़ाव के साथ संगठन की अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम जन को पार्टी से जोड़ने का भी कार्यक्रम है। इसके लिए प्रबुद्ध सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मा के नाम के साथ स्कूलों में व महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम संगठन की ओर से कराए जाएंगे। नगरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर गंगापार इकाई की कार्यशाला सोमवार को हुई।

    मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सेवा ही संगठन है भाजपा कार्यकर्ता सेवा के माध्यम से संगठन चलाने का काम करते हैं। हम सबको पूरा जोर लगाना होगा। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान व संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया। इस दौरान उत्तम मौर्य, अमरनाथ यादव, विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्या, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

    पार्टीजनों को बताया गया कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर लगेगा। इसमें 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिन स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जहां संभव होगा वहां स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों की मदद से निरंतर दाे अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाने हैं।

    जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर केंद्रित 18 सितंबर को प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 19 और 20 सितंबर को प्रबुद्धजन संगोष्ठी होगी। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के अनुसार 21 सितंबर को नमो मैराथन कराई जाएगी। इसकी थीम आत्म निर्भर भारत, फिट इंडिया रहेगी। आयोजनों की इसी श्रृंखला के तहत 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मतिथि मनाई जाएगी। स्वदेशी मेला, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी।