Prayagraj Accident News : बाइक सवार तीन युवक सड़क पार कर रहे थे, पिकअप वाहन की टक्कर से एक की मौत व दो गंभीर
प्रयागराज के थरवई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। तकिया चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। मृतक अमन मिश्रा काशीपुर का निवासी था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संसू, थरवई (प्रयागराज)। इलाके के तकिया चौराहे के समीप शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अपाचे बाइक सवार तीन युवकों को सड़क पार करते समय टक्कर मार दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन छोड़कर पिकअप चालक फरार हो गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल थरवई पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान अमन मिश्रा (25) पुत्र मनोज मिश्र निवासी काशीपुर ने दम तोड़ दिया। मृतक अमन मिश्रा चार बहनों का इकलौता भाई था।
अमन के साथ जितेंद्र पाल (23) उर्फ मुन्ना पाल पुत्र विजय बहादुर निवासी काशीपुर तथा शिवेंद्र भारतीय (26) पुत्र अरविंद कुमार भारतीय निवासी हसनपुर कोरारी थाना थरवई एक ही अपाचे बाइक पर सवार होकर घर से सहसो गए थे। वापस घर की ओर आ रहे थे तकिया तिराहे के समीप दुर्घटना हुई। घायलों जितेंद्र पाल व शिवेंद्र भारतीय को प्राथमिक उपचार के बाद सहसों के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थरवई ओमप्रकाश ने बताया कि तीनों युवक अपाचे बाइक से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान थरवई से सहसों की ओर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। थरवई पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।