Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Gaurav Train: प्रयागराज से सात जून को चलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका

    Updated: Mon, 19 May 2025 06:10 PM (IST)

    प्रयागराज संगम स्टेशन से 7 जून को भारत गौरव ट्रेन दक्षिण भारत के दर्शन के लिए रवाना होगी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित 12 दिन की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन तिरुपति बालाजी मीनाक्षी मंदिर रामनाथ स्वामी मंदिर और कन्याकुमारी के दर्शन कराए जाएंगे। तीन श्रेणियों में उपलब्ध इस ट्रेन में शाकाहारी भोजन और स्थानीय भ्रमण शामिल हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या प्रयागराज जंक्शन स्थित कार्यालय से की जा सकती है।

    Hero Image
    प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से सात जून को चलेगी भारत गौरव ट्रेन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से सात जून को भरत गौरव ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से यात्रियों को दक्षिण भारत के विभिन्न स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) चलाएगा। यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी। सात जून को यात्री प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से बैठक सकेंगे, 18 जून को यात्रा समाप्त होने पर यात्रियों को संगम स्टेशन पर उतरने की भी सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस यात्रा में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), और कन्याकुमारी आदि के दर्शन कराए जाएंगे। यह ट्रेन 767 यात्रियों को ले जाएगी, जिसमें द्वितीय वातानुकूलित (49 सीटें), तृतीय वातानुकूलित (70 सीटें), और शयनयान (648 सीटें) की व्यवस्था है। यात्रा में तीन श्रेणियां उपलब्ध हैं। इसमें शयनयान में 24,600 रुपये से लेकर, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 42,950 रुपये , द्वितीय वातानुकूलित में 56,950 रुपये किराया है।

    पैकेज में शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन, और रात का भोजन) और स्थानीय भ्रमण के लिए वातानुकूलित/गैर-वातानुकूलित बसें शामिल हैं। यात्री चाहें तो एसबीआई या अन्य बैंकों के माध्यम से आइआरसीटीसी पोर्टल पर सावधि किश्त (इएमआई) पर भी यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं।

    आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com (https://www.irctctourism.com/) के माध्यम से ऑनलाइन या प्रयागराज जंक्शन स्थिति आईआरसीटीसी कार्यालय से बुक कर सकेंगे। यह यात्रा श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन व आध्यात्मिक अनुभव के साथ अविस्मरणीय होगी।

    यह भी पढ़ें: संगम नगरी देगी जल संरक्षण का संदेश! 2.5 अरब लीटर वर्षा जल का संचय होगा; ये है पूरा प्लान

    comedy show banner