प्रयागराज में शास्त्री ब्रिज की बियरिंग टूटी, भारी वाहनों पर रोक, तेज रफ्तार की गाड़ियों के लिए बना खतरा
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर शास्त्री ब्रिज होते हुए करीब 60 हजार छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रोज होता है। इसमें भवन निर्माण सामग्री व अन्य व्यापारिक सामानों को लादकर जाने वाले हजारों भारी वाहन ओवरलोड चलते हैं। दबाव अधिक पड़ने पर अक्सर बैरिंग टूट जाती है या अपने स्थान से खिसक जाती है। दोपहर बाद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि ब्रिज के जोड़ में दरार है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शास्त्री ब्रिज (पुल) पर प्रयागराज-वाराणसी लेन के पिलर संख्या 28 की बैरिंग टूटने से दो इंच की ददार आ गई। जानकारी मिलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो जांच में पता चला कि ओवरलोड वाहनों के चलते ब्रिज व पिलर के बीच लगी बैरिंग टूट गई। वहां लाल झंडा गाड़कर रेत की बोरियां रखवा कर आवागमन रोक दिया गया। देर रात तक केवल हल्के वाहन पास होते रहे।
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर शास्त्री ब्रिज होते हुए करीब 60 हजार छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रोज होता है। इसमें भवन निर्माण सामग्री व अन्य व्यापारिक सामानों को लादकर जाने वाले हजारों भारी वाहन ओवरलोड चलते हैं। दबाव अधिक पड़ने पर अक्सर बैरिंग टूट जाती है या अपने स्थान से खिसक जाती है।
मंगलवार को भी कुछ ऐसी ही घटना हुई। दोपहर बाद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि ब्रिज के जोड़ में दरार है। इसकी जानकारी विभिन्न सूचना माध्यमों से लोक निर्माण विभाग तक पहुंची। फौरन ही वहां कर्मचारी भेजे गए तो दरार दो इंच की पता चली। इसके ठीक बाद वहां से वाहनों का आवागमन कम कराया गया।
तेज रफ्तार भारी वाहन से हो सकता है खतरा
पिलर संख्या 28 के पास जहां दरार पड़ी वहां से भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरने से पुल पर खतरा बढ़ सकता है। पुल काफी पुराना भी हो चुका है।
रात में नो इंट्री खुलने पर बढ़ा दबाव
रात में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए नो इंट्री खुली तो ट्रकें धड़ाधड़ गुजरने लगीं। हालांकि पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और वाहनों की रफ्तार धीमी रखवाते हुए उन्हें आगे पास कराया।
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-तीन नवीन शर्मा ने कहा कि शास्त्री ब्रिज के पिलर की बैरिंग टूट गई है। उस पर यातायात कम कराया गया है, भारी वाहन बगल की लेन से पास कराए जा रहे हैं। बैरिंग की मरम्मत में कम से कम एक सप्ताह लग सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।