UP के इस शहर में चाची और भतीजे ने एक साथ जहर खाकर दे दी जान, महुली पहाड़ी पर दोनों की लाश मिलने से खलबली
प्रयागराज के खीरी में चाची और भतीजे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव महुली पहाड़ी पर पाए गए जहाँ सल्फास की पुड़िया भी मिली। परिजनों ने आत्महत्या का कारण नहीं बताया है पर ग्रामीणों के अनुसार प्रेम प्रसंग की चर्चा है। पुलिस महिला के मोबाइल की जांच कर रही है। डीसीपी यमुनानगर के अनुसार आत्महत्या का कारण जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

संवाद सूत्र, खीरी (प्रयागराज)। चाची और भतीजे ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। गुरुवार शाम महुली पहाड़ी पर दोनों की लाश मिलने से खलबली मच गई। ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके पर सल्फास की पुड़िया मिली। परिवार वाले आत्महत्या की वजह नहीं बता रहे हैं लेकिन ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग की चर्चा है। पुलिस महिला के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
खीरी थाना क्षेत्र के लेड़ियारी इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति सिकंदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर उसकी 26 वर्षीय पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। पड़ोस में ही उसका 18 वर्षीय सगा भतीजा भी रहता था, जो एक स्कूल में 11वीं का छात्र था।
बताया गया है कि गुरुवार दोपहर छात्र अपने दूसरे चाचा के साथ साइकिल से दवा लेने के लिए गया था। शाम को काले हिरण पार्क से कुछ दूर महुली पहाड़ी पर एक महिला और युवक की लाश देख खलबली मच गई। इंस्पेक्टर खीरी कृष्ण मोहन सिंह को छात्र की जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें नाम और गांव का नाम लिखा था। तब दोनों शवों को थाने पर लाया गया।
वहां पहुंचे परिवार के सदस्यों ने महिला और छात्र की पहचान की। बताया गया है कि छात्र के पिता राजमिस्त्री हैं। परिवार वाले आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। जबकि गांव के कुछ लोगों का कहना था कि चाची-भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले घरवालों ने उन्हें डांट-फटकार भी लगाई थी।
घटनास्थल से महिला का कीपैड मोबाइल मिला, जिससे पता चला कि आखिरी काल उसने मायके में किया था। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के अनुसार खीरी में चाची और भतीजे ने जहर खाकर जान दी है। उन्होंने एक साथ आत्मघाती कदम क्यों उठाया, जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।