Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक के बेटे के पास नगदी बरामद होने पर डिप्टी जेलर और वॉर्डन निलंबित

    प्रयागराज के केंद्रीय कारागार में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास नकदी मिलने पर महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि अली जो हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है उसके पास पैसे कैसे पहुंचे। तलाशी में उसके कमरे से 1100 रुपये बरामद हुए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल (File Photo)। सोर्स- जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनी (प्रयागराज)। केंद्रीय कारागार में कई साल से बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास नगदी बरामद होने पर ड्यूटी पर तैनात महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल प्रशासन मामले की विस्तृत जांच भी कर रहा है। बताया गया है कि जेल क हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली से बीते तीन साल से कोई मिलने नहीं आ रहा। कभी-कभी उसके अधिवक्ता मिलने आते हैं। ऐसे में उसके पास नगदी कैसे पहुंची ? इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

    मंगलवार को आननफानन में उसके कमरे की तलाशी ली गई तो 1100 रुपये बरामद हुए। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बुधवार की रात डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी पर कार्रवाई की गई।

    इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी अली के पास नगदी कैसे पहुंची। यह जांच का विषय है और जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।