Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक के रिश्तेदारों ने प्रयागराज में भी सरकारी जमीन पर किया कब्जा, SIT को मिली जानकारी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:21 PM (IST)

    प्रयागराज में माफिया अतीक के रिश्तेदारों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जे और प्लाटिंग का मामला सामने आया है जिसमें करेली और पूरामुफ्ती क्षेत्र शामिल हैं। एसआईटी जांच में पोंगहट पुल शिवकुटी और गौसपुर में भी अतिक्रमण पाया गया है। एसआईटी सभी संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है और अभिलेखीय साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

    Hero Image
    अतीक के रिश्तेदारों ने मरियाडीह, हटवा में भी सरकारी जमीन पर किया कब्जा

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक के रिश्तेदार करेली ही नहीं, पूरामुफ्ती क्षेत्र में भी सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग कर रहे हैं। जबकि करीबियों ने पोंगहट पुल और शिवकुटी क्षेत्र में भी अतिक्रमण किया हुआ है। एयरपोर्ट क्षेत्र के गौसपुर इलाके में भी अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इसकी जानकारी एसआइटी को मिली है, जिसके बाद सभी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिलेखीय साक्ष्य मिलने के बाद इन मामलों में भी मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नजूल, सीलिंग, ग्रामसभा समेत अन्य तरह की सरकारी भूमि पर कब्जा करने की जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस, राजस्व, पीडीए, नगर निगम सहित कई विभागों की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है।

    खासकर ऐसी अचल संपत्ति जिसको गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था और उस पर कब्जे की शिकायत मिल रही है। कुछ दिन पहले करेली थाना क्षेत्र के बक्शीमोढ़ा में एक बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग करने, ऐनुद्दीनपुर में कुर्क की गई भूमि पर कब्जा करके प्लाटिंग कर बेचने का मामला सामने आया।

    तब इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की तहरीर पर अतीक के साढ़ू इमरान, उसके भाई मो. जीशान, कामरान व जाहिदा बेगम, अर्शी, मो. रेहान अंसारी, मो. अमीन, खुर्शीद अहमद, अली असगर, मो.अहमर, मो. नजर और मो. अमीन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

    वहीं, राजस्व लेखपाल की तहरीर पर इमरान व जीशान को नामजद किया गया। इसी आधार पर एसआइटी ने छानबीन को आगे बढ़ाया तो पता चला कि अतीक के रिश्तेदारों ने पूरामुफ्ती मरियाडीह क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ है। कब्जाधारक खुद को अतीक का रिश्तेदार बताते हैं। इसके अलावा कई अन्य स्थान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले माफिया के करीबी हैं। .

    पुलिस ने छीना गनर, बढ़ गई बेचैनी

    करेली थाने में अतीक के साढ़ू इमरान, उसके भाई जीशान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते हुए पुलिस ने सरकारी गनर छीन लिए। इससे दोनों भाइयों की बेचैनी बढ़ गई है। कहा गया है कि जब उन्हें सरकारी गनर मिला था तब अपने इलाके में रौब भी झाड़ते थे। विवादित और सरकारी जमीन पर कब्जा करने के दौरान भी वह सरकारी गनर को लेकर जाते थे। मगर अब उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। इससे अतीक से जुड़े लोगों में कई तरह की चर्चा भी चल रही है।

    रंगदारी के मुकदमे में जुटाए जा रहे साक्ष्य

    अतीक के साढ़ू इमरान अहमद समेत आठ लोगों पर अनुसूचित जाति की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने, रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में भी मुकदमा लिखा गया है। पुलिस इस मुकदमे में संबंध में साक्ष्य संकलित कर रही है। पीड़ित के अलावा राजस्व टीम से भी अभिलेखीय साक्ष्य मांगा गया है। उधर, अतीक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर जैद खालिद समेत अन्य पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस ने तेज कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner