Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमानत पर जेल से बाहर आते ही Atiq Ahmed के गुर्गे की दबंगई शुरू, तमंचा दिखाकर धमकाया

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 02:15 PM (IST)

    चोरी के आरोप में जेल भेजे गए अतीक अहमद के गुर्गे ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही दबंगई शुरू कर दी है। उस पर गाली गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी देने का आरोप है। आरोप है कि वह जिस गोदाम से सामान चुराता था उसी दुकान पर पहुंचकर धमकी दी। इससे परेशान पीड़ित ने शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    अतीक अहमद की तस्वीर - फोटो, जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शाहगंज थाने से चोरी के आरोप में जेल भेजे गए अतीक अहमद के गुर्गे ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही दबंगई शुरू कर दी। वह जिस गोदाम से सामान चुराता था, उसी दुकान पर पहुंचकर धमकी दी। इससे परेशान पीड़ित ने शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि नखास कोहना निवासी राहुल के गोदाम से सामान चोरी हो रहा था। तब उसने सीसीटीवी लगवा लिया। उसमें चोरी करने वाले की तस्वीर कैद हुई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद सामान बरामद करते हुए अभियुक्त रईस अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    तमंचा दिखाकर दी धमकी

    राहुल का आरोप है कि जेल से जमानत पर बाहर आए अतीक के गुर्गे रईस अहमद अपने साथी शमीम सहित अन्य के साथ उसकी दुकान पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी दी। इससे भयभीत दुकानदार ने फिर से मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।