Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी जमीन पर कब्जे में अतीक के साढ़ू की होगी गिरफ्तारी, कुर्क की गई जमीन पर भी कब्जा करके बेचने का आरोप

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:16 PM (IST)

    प्रयागराज के बक्शीमोढ़ा में सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग करने ऐनुद्दीन में गैंग्सटर एक्ट के तहत कुर्क भूमि पर कब्जा करने और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में माफिया अतीक के साढ़ू समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। करेली पुलिस मुकदमे में नामजद अभियुक्त अतीक के साढ़ू इमरान उसके भाई जीशान जानू सहित बाकी अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य संकलित कर रही है।

    Hero Image
    माफ‍िया अतीक अहमद की फाइल फोटो ।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बक्शीमोढ़ा में सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग करने, ऐनुद्दीन में गैंग्सटर एक्ट के तहत कुर्क भूमि पर कब्जा करने और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में माफिया अतीक के साढ़ू समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेली पुलिस मुकदमे में नामजद अभियुक्त अतीक के साढ़ू इमरान, उसके भाई जीशान जानू सहित बाकी अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य संकलित कर रही है। कहा गया है कि सरकारी प्रापर्टी पर अतिक्रमण कर बेचना और इसके लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करना गंभीर अपराध है। ऐसे में सभी की गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है।

    तीन दिन पहले करेली थाने में इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की तहरीर पर अतीक के साढ़ू इमरान, उसके भाई मो. जीशान, कामरान व जाहिदा बेगम, अर्शी, मो. रेहान अंसारी, मो. अमीन, खुर्शीद अहमद, अली असगर, मो. अहमर, मो. नजर और मो. अमीन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

    कहा गया है कि वर्ष 2021 में करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर में आठ अचल संपत्ति (जमीन) को भी कुर्क करने की कार्रवाई हुई थी। करोड़ों रुपये की जमीन इमरान, कामरान, जीशान और जाहिदा बेगम के नाम पर थी। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वहां मुनादी करवाई थी और सरकारी बोर्ड भी लगवाया था, ताकि कोई भी शख्स संबंधित जमीन से छेड़छाड़ नहीं कर सके। मगर वर्ष 2023 में माफिया अतीक और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद इमरान ने अपने भाई जीशान समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद प्लाटिंग करके रेहान सहित अन्य को बेच दिया था।

    इसके अलावा इमरान व जीशान ने एक बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन भी प्लाटिंग करके बेच डाली थी। इस मामले में भी राजस्व लेखपाल सुभाष चंद्र दिवाकर की तहरीर पर करेली थाने में इमरान और जीशान के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। अब इन दोनों मुकदमे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की बात कही गई है।

    थानेदार ने किया स्थलीय निरीक्षण, सही करवाए बोर्ड

    उच्चाधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष करेली आशीष सिंह सिसौदिया ने गैंग्सटर एक्ट के तहत कुर्क की गई नौ जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जमीने कब्जामुक्त पाई गईं, लेकिन कुछ स्थानों पर कुर्की संबंधित बोर्ड खराब हो गए थे। वहां पर नए बोर्ड लगवाते हुए स्थानीय लोगों को कुर्क की गई जमीन के बारे में जानकारी दी और किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनों के संबंध में राजस्व लेखपाल से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

    कुर्क की गई जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और बेचने के मामले में आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसआइटी ऐसी सभी संपत्तियों का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार कर रही है। कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।- जोगिन्दर कुमार, पुलिस कमिश्नर।

    comedy show banner
    comedy show banner