Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम...' क्यों हुई थी माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की हत्या, बेटे अली ने खोला राज

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:54 AM (IST)

    Umesh Pal Murder Case मेन बात यह है कि गुड्डू...ठांय ठांय। 15 अप्रैल 2023 की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ इतना ही बोल पाया था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह क्या कहना चाहता था किसके राज खोलना चाहता था इस पर रहस्य बना हुआ था। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

    Hero Image
    'मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम...' क्यों हुई थी माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की हत्या, बेटे अली ने खोला राज

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। (Atiq-Ashraf Murder Case) मेन बात यह है कि गुड्डू...ठांय, ठांय। 15 अप्रैल 2023 की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ इतना ही बोल पाया था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह क्या कहना चाहता था, किसके राज खोलना चाहता था, इस पर रहस्य बना हुआ था। तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब पुलिस के सामने इससे जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

    माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड की पहली बरसी से पहले पुलिस ने जेल में बंद अतीक के बेटे अली से पूछताछ की। तब अली ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम गद्दार है। उसकी तरह कई और भी गद्दार हैं।

    अली ने गुड्डू मुस्लिम को बताया गद्दार

    अली का दावा है कि चाचा अशरफ यही बात बताने वाले थे, लेकिन उनका कत्ल कर दिया गया था। अली अहमद के बयान से अब गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी और उसके भरोसे को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई है।

    उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू फरार चल रहा है। दरअसल, 24 फरवरी 2023 की शाम धूमनगंज के जयंतीपुर में उमेश पाल और उनके दो गनर की गोली, बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी।

    उमेश की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, बीवी शाइस्ता समेत कई के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अतीक व अशरफ को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लिया था।

    15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

    15 अप्रैल की रात तबियत खराब होने पर पुलिस दोनों भाईयों की जांच कराने के लिए काल्विन अस्पताल पहुंची थी। गेट नंबर दो के बाहर पुलिस की जीप से उतरने के बाद अतीक व अशरफ मीडियाकर्मियों से बातचीत करने लगे। इसी बीच अशरफ ने कहा कि मेन बात यह है कि गुड्डू....तभी उसकी और अतीक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    पुलिस ने मौके से ही हत्यारोपित बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी और कासगंज के अरुण मौर्या को दबोच लिया था। वर्तमान समय में तीन अभियुक्त चित्रकूट जेल में बंद हैं।

    बताया गया है कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की ओर से विवेचना की जा रही है। दो दिन पहले नैनी जेल में पुलिस पूछताछ करने के लिए पहुंची तो अली का चेहरा गुस्से से भरा हुआ था। उसने पुलिस के सामने तेज आवाज में बोला की गुड्डू मुस्लिम गद्दार है। उसकी तरह कई और भी गद्दार हैं।

    गुड्डू ने दिया था असद का इनपुट

    उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अतीक का बेटा असद शूटर गुलाम के साथ फरार हो गया था। पुलिस और एसटीएफ की टीम उनकी तलाश में कई दिनों तक खाक छानती रहीं। सूत्रों का कहना है कि मुंबई में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने का पता चला, जहां टीम पहुंची। इसी बीच गुड्डू ने अपने करीबी के जरिए असद के बारे में पुलिस को इनपुट दिया था। इसके बाद ही झांसी में असद व गुलाम एकाउंटर में ढेर हुए थे।

    इसे भी पढ़ें: बसपा ने दौड़ाई सोशल इंजीनियरिंग की ट्रेन, मायावती ने दंगों का जिक्र कर जाट-मुस्लिम और दलित एकजुटता का खेला दांव

    comedy show banner