Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार कर… संभल बवाल को लेकर किसने किया फेसबुक पोस्ट, जिससे पुलिस विभाग में खलबली!

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 05:10 PM (IST)

    संभल जिले में हुए बवाल को लेकर मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसके कारण पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अटाला बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया था कि पुलिस बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार कर उन्हें दंगाई करार दे रही है।

    Hero Image
    अटाला बवाल के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संभल जिले में हुए बवाल को लेकर अटाला बवाल के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। इस पर पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कसान सिद्दीकी को भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पकड़ा मगर उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद पंप ने फेसबुक पर लिखा, ‘संभल में पुलिस के जुल्म और तशद्दुद की सख्त मज़म्मत करते हैं। अब पुलिस बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार कर के उनको दंगाई क़रार देगी जो अब जैसे आम बात हो गई है। पुलिस की ज्यादतियों पर कोई जवाबदेही नहीं होगी, लेकिन हम यूपी हुकूमत को जिम्मेदार ठहराते हैं। योगी राज सुन ले- न हमें बुलडोजर डराएगा, न गिरफ्तारियां, न पुलिस की गोली। हम खामोश नहीं रहेंगे।

    एएसआई की टीम के विरोध के बाद हुआ बवाल

    गौरतलब है कि संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एएसआई की टीम रविवार सुबह पहुंची थी। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही थी। इसकी जानकारी के बाद जामा मस्जिद के आसपास काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। इस पर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने भीड़ में शामिल लोगों को पीछे जाने के लिए कहा था, लेकिन भीड़ में शामिल उपद्रवियोंं ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया था।

    बताया गया कि पूरे उपद्रव को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। इस बवाल में चार युवकों की मौत भी हुई, जिसका आरोप पुलिस पर लगा। हालांकि, पुलिस ने पुलिस फायरिंग में युवकों की मौत के दावे को नकारते हुए स्पष्ट किया कि उनकी मौत तमंचे से चली गोली लगने के कारण हुई।

    बवाल के दूसरे दिन सड़कोंं पर सन्नाटा 

    घटना को काबू में करने के बाद अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर आये और लगातार गश्त करते रहे। बवाल के दूसरे दिन सोमवार को शांति रही, लेकिन इस शांति के बाद भी बाजार में दुकानें बंद थी और सड़कोंं पर सन्नाटा- सा पसरा हुआ था। 

    एसडीएम वंदना मिश्रा ने व्यापारियों, दुकानदारों व व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में बैठक की और उनसे दुकानों को पूर्व की भांति खोलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब कहीं पर भी कोई विवाद की स्थिति नहीं है। सुरक्षा की दुष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

    यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: एफआईआर के बाद जियाउर्रहमान का रिएक्शन, सांसद के बचाव में उतरी सपा; संभल हिंसा पर सियासत हाई