Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MNNIT में एमटेक-एमबीए व पीएचडी की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 जुलाई तक आवेदन, इस सत्र से नया पाठ्यक्रम भी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:22 PM (IST)

    मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी MNNIT ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमटेक एमबीए और पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सत्र से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तहत साइबर-फिजिकल सिस्टम में नवीन पूर्णकालिक एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा संस्थान ने कर दी है।

    Hero Image
    MNNIT प्रयागराज में एमटेक-एमबीए व पीएचडी की आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। तकनीकी शिक्षा में उच्च गुणवत्ता वाले अवसरों की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान MNNIT ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमटेक और एमबीए (पूर्णकालिक) पाठ्यक्रमों के लिए मंगलवार से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। प्रिंटेड व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि एक अगस्त निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएनएनआइटी के अनुसार यह प्रवेश प्रक्रिया विभिन्न विभागों/प्रकोष्ठों द्वारा संचालित दो वर्षीय (चार सेमेस्टर) पूर्णकालिक एमटेक/एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए है। इसमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड डिजाइन, फ्लूड्स इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, केमिकल इंजीनियरिंग, पर्यावरणीय इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग व ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग शामिल हैं।

    इसके अलावा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस (एआइ व डेटा साइंस) तथा सूचना सुरक्षा, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, पावर इलेक्ट्रानिक्स एंड ड्राइव्स, पावर सिस्टम जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। वहीं कम्युनिकेशन सिस्टम्स, सिग्नल प्रोसेसिंग, माइक्रोइलेक्ट्रानिक्स और वीएलएसआइ डिजाइन, जिओइन्फार्मेटिक्स, डिजाइन इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और थर्मल इंजीनियरिंग के एमटेक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

    एमटेक साइबर-फिजिकल सिस्टम में 15 सीटें

    एमएनएनआइटी में ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तहत साइबर-फिजिकल सिस्टम में नवीन पूर्णकालिक एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर दी है। प्रथम सत्र में कुल 15 सीटों की स्वीकृति दी गई है। यह नया एमटेक प्रोग्राम सीसीएमटी पोर्टल के माध्यम से संचालित होगा।

    इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और संबंधित टेक्नोलाजी शाखाओं में बीई/बीटेक डिग्री आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एव आइटी, डाटा साइंस एवं एआइ और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में से किसी एक में गेट वैध स्कोर होना अनिवार्य है।

    पीएचडी की पांच सीटों पर होंगे प्रवेश

    पीएचडी विश्वेश्वरैया योजना के तहत पीएचडी के तीन विभागों में पांच सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई तक चलेगी। एक अगस्त तक प्रिटेंड आवेदन पत्र भेजने होंगे। पांच अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और 11 और 12 अगस्त को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन होगा। पीएचडी में सीएसई, ईई और ईसीई विभाग में कुल पांच सीटें हैं।