Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, SSC से CAPF और दिल्ली पुलिस में होनी है रिक्रूटमेंट

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:35 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक से छह सितंबर 2025 तक संभावित है। इसके अतिरिक्त एसएससी ने जून में सीएचएसएल मल्टी टास्किंग स्टाफ और कनिष्ठ अभियंता परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित की हैं।

    Hero Image
    सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, SSC से CAPF और दिल्ली पुलिस में होनी है रिक्रूटमेंट

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। एसएससी ने अपने कैलेंडर में इसकी जानकारी दी है। अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट पर सोमवार रात से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तारीख एक से छह सितंबर 2025 रखी गई है। इसके अतिरिक्त, एसएससी ने जून माह में अन्य बड़ी परीक्षाओं की भी तिथियां घोषित की हैं। इसमें संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10प्लस2) परीक्षा 2025 (सीएचएसएस) की आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी।

    मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर तकनीकी) एवं हवलदार (सीबीआइसी एंड सीबीएन) परीक्षा, 2025 के आवेदन 26 जून, और कनिष्ठ अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा- 2025 के आवेदन 30 जून से प्रारंभ हो जाएंगे।

    एसएससी द्वारा घोषित सभी परीक्षाएं देशभर के युवाओं के लिए सरकारी सेवाओं में प्रवेश का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। इससे पूर्व सेलेक्शन पोस्ट फेज 13, स्टेनोग्राफर सी एवं डी, संयुक्त हिंदी अनुवादक और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सीजीएल की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।