Allahabad University Scholarship: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल, आ रही ये बड़ी दिक्कत
Allahabad University Scholarship लाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की छात्रवृत्ति पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। छात्रवृत्ति का पोर्टल खुला हुआ है पर छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय का फीस पोर्टल पर छात्रों को फीस जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करते समय डाटा नाट फाउंड का मैसेज उनको परेशानी में डाल रहा है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की छात्रवृत्ति पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। छात्रवृत्ति का पोर्टल खुला हुआ है पर छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय का फीस पोर्टल पर छात्रों को फीस जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदन करते समय डाटा नाट फाउंड का मैसेज उनको परेशानी में डाल रहा है। बिना विश्वविद्यालय की फीस जमा किए हुए छात्र स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह से इस वर्ष भी छात्रवृत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है। पिछले वर्ष परिणाम आने में देरी की वजह से हजारों छात्रों का स्कॉलरशिप डाटा फारवर्ड नहीं हो पाया था और इसकी वजह से यह छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ा था।
पोर्टल पर शो हो रहा डाटा नॉट फाउंड
प्रथमवर्ष के छात्रों को छोड़कर अन्य वर्षों के छात्रों के सामने यह मुश्किल खड़ी हुई है। दरअसल विधि सहित अन्य कई पाठ्यक्रमों के काफी छात्रों छात्रों का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र जब फीस जमा करने के लिए पोर्टल खोल रहे हैं तो उनको डाटा नाट फाउंड का मैसेज दिखाई दे रहा है।
स्पष्ट है कि जिनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ वह फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। दूसरी ओर फीस रसीद के बिना छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है और अब मात्र 13 दिन का समय बचा हुआ है।
अंतिम दिनों में छात्रवृत्ति पोर्टल पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से समस्याएं आती है, ऐसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय फीस पोर्टल की खामी दूर भी कर ले तो छात्रवृत्ति पोर्टल पर अंतिम दिनों में मुश्किलें आ सकती हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनंसपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि इवि का फीस पोर्टल खुला हुआ है और जिन छात्रों को फीस जमा करने में समस्या आ रही है वह वित्त विभाग में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा छात्रवृत्ति फार्म भरने में समस्या की स्थिति में छात्र समाज कल्याण विभाग में आवेदन दें और इसकी हार्डकापी छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी के पास जमा कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।