Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University : PG के तीन और पाठ्यक्रमों का कटआफ जारी, अभ्यर्थी यहां देखें प्रवेश पंजीकरण की तिथि

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:01 PM (IST)

    Allahabad University में परास्नातक पाठ्यक्रमों PG में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमए अर्थशास्त्र एमएससी जंतु विज्ञान एमटेक पदार्थ विज्ञान और अन्य के लिए कटआफ जारी किया है। आनलाइन पंजीकरण दस्तावेज अपलोड और शुल्क भुगतान 23 से 25 जुलाई तक चलेगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए कटआफ अंक भी घोषित किए गए हैं।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच पाठ्यक्रमों में बुधवार से पंजीकरण शुरू होगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Allahabad University इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। सोमवार से विश्वविद्यालय प्रशासन ने कटआफ जारी करने का क्रम शुरू कर दिया था। मंगलवार को तीन और पाठ्यक्रमों एमए अर्थशास्त्र, एमएससी जंतु विज्ञान, एमटेक पदार्थ विज्ञान, एमए/एमएससी सांख्यिकी और एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास का कटआफ जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 से 25 जुलाई तक पंजीकरण आदि करा सकेंगे

    इनमें प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज अपलोडिंग तथा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी और यह 25 जुलाई को दोपहर दो बजे तक चलेगी। संबंधित सभी आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है।

    देखें कटआफ 

    एमए (अर्थशास्त्र) में सामान्य श्रेणी का कटआफ 176 अंक, ओबीसी का 154 अंक, एससी का 124 अंक और एसटी के सभी उम्मीदवार बुलाए गए हैं। ईडब्ल्यूएस का कटआफ 160 अंक निर्धारित किया गया है। वहीं महिला उम्मीदवार के लिए 90 अंक कटआफ है।

    इन पाठ्यक्रमों के कटआफ

    एमएससी (जंतु विज्ञान) में सामान्य 178 अंक, ओबीसी 162 अंक, एससी 142 अंक, एसटी 97 अंक और ईडब्ल्यूएस 168 अंक कटआफ है। एमए (मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास) में सामान्य कटआफ 148 अंक, ओबीसी 138 अंक, एससी में 123.5 अंक, एसटी के सभी उम्मीदवार व ईडब्ल्यूएस कटआफ 136 अंक है।

    समय सीमा में शुल्क आदि का करें भुगतान

    एमए/एमएससी सांख्यिकी में अनारक्षित कटआफ 126 अंक, ओबीसी 108 और ईडब्ल्यूएस 110 अंक कटआफ है। एससी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। वहीं एमटेक पदार्थ विज्ञान में अनारक्षित कटआफ 89, ओबीसी 83, एससी 80, ईडब्ल्यूएस 88 और महिला श्रेणी का कटआफ 88 अंक है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पात्र अभ्यर्थियों से समयसीमा के भीतर पंजीकरण, आवश्यक दस्तावेजों की अपलोडिंग तथा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है।

    एमएससी पदार्थ विज्ञान में पंजीकरण जारी

    इवि ने एमएससी (पदार्थ विज्ञान) का कटआफ सोमवार को ही जारी कर दिया था। सामान्य कटआफ 110 अंक, ओबीसी 76 अंक, ईडब्ल्यूएस 93.6 अंक है। इसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गए हैं, जो 25 जुलाई दोपहर दो बजे तक चलेंगे।