Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University Admissions : JT डिग्री कालेज में BA प्रथम वर्ष में प्रवेश कल से, ये छात्राएं ही होंगी पात्र

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:33 PM (IST)

    जेटी गर्ल्स डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। सीयूईटी यूजी-2025 परीक्षा देने वाली इवि में पंजीकरण कराने वाली छात्राएं पात्र होंगी। आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। चयनित छात्राओं की मेरिट के आधार पर आफलाइन काउंसिलिंग होगी। इवि ने बीकाम बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान का नया कटआफ जारी किया है।

    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज में प्रवेश के लिए कटआफ, पंजीकरण आदि की जानकारी लें।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कालेज में सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। कालेज प्रशासन के अनुसार प्रवेश के लिए सभी पात्र छात्राओं को आनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगत तारन गर्ल्स डिग्री कालेज की प्राचार्य प्रो. आशिमा घोष के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में वे छात्राएं शामिल होंगी, जिन्होंने सीयूईटी यूजी-2025 परीक्षा दी है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। आनलाइन आवेदन सीट उपलब्ध रहने तक लगातार जारी रहेगा।

    पंजीकरण के बाद चयनित छात्राओं की मेरिट सूची के आधार पर आफलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग की तिथि और विषय आवंटन की सूचना कालेज की वेबसाइट, प्रवेश पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। शनिवार और रविवार को महाविद्यालय तथा सत्यापन/काउंसिलिंग प्रक्रिया स्थगित रहेगी, हालांकि आनलाइन पंजीकरण सभी दिनों में जारी रहेगा।

    प्राचार्य ने कहा कि वह छात्राएं भी पात्र हैं जिन्होंने कालेज की वेबसाइट से नान-सीयूईटी के लिए गूगल फार्म भरकर पंजीकरण किया है। इन सभी को 10 अगस्त से महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

    इवि ने जारी किया तीन यूजी पाठ्यक्रमों का कटआफ

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन यूजी पाठ्यक्रमों बीकाम, बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान का नया कटआफ जारी कर दिया है। बीएससी जीव विज्ञान में अनारक्षित कटआफ 499.59 और एसटी कटआफ 365.87 अंक निर्धारित किया गया है। बीएससी बीकाम का अनारक्षित कटआफ 426, एससी का 307 और एसटी का 215 अंक है। बीएससी गणित का कटआफ अनारक्षित श्रेणी में 418.5 और एसटी श्रेणी में 123 अंक निर्धारित किया गया है।

    एडीसी में एलएलबी कटआफ 155 अंक

    इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) ने एलएलबी का तीसरा कटआफ जारी कर दिया है। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीजीएटी में एलएलबी प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में 155 अंक या इससे अधिक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 11 अगस्त को बेनीगंज परिसर में उपस्थित होना होगा।