Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad High Court प्रशासन ने 46 न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, देखिए लिस्ट

    इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने 46 एडीजे स्तर के न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, जिसकी अधिसूचना महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की। इस स्थानांतरण से प्रतापगढ़ के न्यायिक अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। अंकिता दुबे को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि राम लाल (द्वितीय) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने रहेंगे। अजय कुमार (प्रथम) अनुसूचित जाति/जनजाति मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश होंगे, और बाबू राम भी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।    

    By Aysha Sheikh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image

    विधि संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने एडीजे स्तर के 46 न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक राजीव भारती की तरफ से जारी की गई। प्रतापगढ़ में भी न्यायिक अधिकारी इस स्थानांतरण आदेश से प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां अंकिता दुबे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) को राम लाल-(द्वितीय) के स्थान पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह यहीं उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1981 की धारा 12-ए के तहत विशेष न्यायाधीश के रूप में भी दायित्व निभाएंगी।

    राम लाल (द्वितीय) विशेष न्यायाधीश/अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ यहीं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। अजय कुमार (प्रथम), अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ इसी जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (अधिनियम संख्या 33, 1989) की धारा 14 के तहत मामलों की सुनवाई के लिए बाबू राम के स्थान पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश होंगे।

    बाबू राम, विशेष न्यायाधीश/अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ इसी जिले में अब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ ममता गुप्ता को वाणिज्यिक न्यायालय, मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।