Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स सीख रहे हैं एआई और कोडिंग, नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव

    UP News राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है। विज्ञान की किताब के अंतिम भाग में कंप्यूटर के चैप्टर के स्थान पर यह विस्तृत पाठ्यक्रम जोड़ा गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से इसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) लखनऊ को भेजा जा चुका है। एआइ के विकास के बारे में तो पढ़ाया ही जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स सीख रहे हैं एआई और कोडिंग

    अवधेश पाण्डेय, प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय में डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी शिक्षा दी जाएगी।

    राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है। विज्ञान की किताब के अंतिम भाग में कंप्यूटर के चैप्टर के स्थान पर यह विस्तृत पाठ्यक्रम जोड़ा गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से इसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरटी) लखनऊ को भेजा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव

    नई शिक्षा नीति में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर चरणबद्ध ढंग से पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। कक्षा छह, सात और आठ में अभी विज्ञान विषय में कंप्यूटर की भी पढ़ाई होती थी, जिसमें यह अध्याय विस्तृत नहीं था। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इन तीनों कक्षाओं के विज्ञान विषय में डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को विस्तृत रूप से जोड़ा गया है।

    कक्षा छह में शामिल किया गया नया अध्याय

    संस्थान में विज्ञान समन्वयक मंजूषा गुप्ता ने बताया कि कक्षा छह में कंप्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, चरणबद्ध सोच, स्क्रैच, पाइथन और इंटेलिजेंस का अध्याय शामिल किया गया है। इसी तरह कक्षा सात में कंप्यूटर एवं इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, तार्किक सोच, स्क्रैच द्वारा कोडिंग, पाइथन टोकन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जोड़ा गया है।

    एआई के बारे में पढ़ रहे बच्चे

    एआइ में एआइ के विकास के बारे में तो पढ़ाया ही जाएगा, साथ ही सीखने की प्रक्रिया और इसके प्रकार व दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में भी छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे। इसके अलावा कक्षा आठ विज्ञान विषय में विद्यार्थी नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, स्क्रैच द्वारा कोडिंग, पाइथन में यूजर इनपुट के साथ-साथ डेटा और एआई भी विस्तार से पढ़ेंगे। आठवीं में एआई चैप्टर में एआई के लाभ, उससे हानियां, एआई की सीमाएं और एआइ के नैतिक मूल्य का अध्ययन करेंगे।

    नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया पाठ्यक्रम

    निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि कक्षा छह, सात और आठ के विज्ञान विषय को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत शासन की योजना के अनुरूप तैयार किया गया है। विज्ञान विषय में डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई करके विद्यार्थी तकनीक के बढ़ते दौर के अनुरूप स्वयं को तैयार कर आगे बढ़ सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से क्यों भरा नामांकन, भाभी अपर्णा ने बता दिया ये कारण